गर्मियों में पसीना खूब आता है। इससे बचने के लिए पटियाला सूट बढ़िया रहते हैं। आप भी कुछ कंफर्ट और फैशनेबल ढूंढ रही हैं तो प्रिंटेड पटियाला सलवार सूट की लेटेस्ट डिजाइन देखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉटन पटियाला सूट की डिजाइन
कॉटन फैब्रिक पर इस तरह के पटियाला सूट 600 रुपए की रेंज तक मिल जाएंगी। यहां पर ब्लॉक प्रिंट वर्क है। साथ में मैचिंग दुपट्टा कमाल लग रहा है। आप मैचिंग इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
पाकिस्तानी सलवार सूट
पार्टी वियर सूट की तलाश है तो पाकिस्तानी स्टाइल पर इस तरह का काफ्तान पटियाला सूट कैरी करें। ये हर उम्र की महिलाओं पर प्यारा लगता है। यदि कुर्ती लूज तो पटियाला कम घेर का रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
पंजाबी पटियाला सलवार सूट
पंजाबी पटियाला सूट लुक इंहेंस कर देता है। यहां पर लाइटवेट पटियाला संग मल्टीकलर कर्ती कैरी की है। आप इसे पहन बहुत खूबसूरत लगेंगी। ऑनलाइन स्टोर्स पर 700 रु तक इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल वर्क पटियाला सूट डिजाइन
अगर फ्लोरल वर्क पसंद करती हैं तो इस तरह का सिंपल वर्क पटियाला सूट कैरी करें। यहां कर्ती कटआउट पैटर्न में है। साथ में फ्लोरल पटियाला और दुपट्टा खिल रहा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लेयर्ड कुर्ती पटियाला सूट
जिन महिलाओं का वजन ज्यादा है, वह फ्लेयर्ड स्टाइल पटियाला सूट कैरी करें। ये बहुत शानदार लुक देरहा है। ये ओवर फैट छुपाने के साथ लुक और भी ज्यादा इंहेंस कर देता है।