मांग का Sindoor रहेगा आबाद, पर्व-त्योहार में चुनें 7 सिंदूरी साड़ी
Other Lifestyle May 07 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
सिंदूरी बनारसी जरदोजी साड़ी
सिंदूरी बनारसी जरदोजी साड़ी पहनने के बाद आपकी खूबसूरती ऐसी निखर जाती है कि जो भी देखता है देखता रह जाता है। नई नवेली दुल्हन पहले त्योहार में इस तरह की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सिंदूरी कलर की कांजीवरम साड़ी
सिंदूरी कांजीवरम साड़ी की चमक हर खास ओकेजन के लिए परफेक्ट है। सुहागन महिलाएं इस तरह की चटक रंग वाली साड़ी को पहनकर एक खूबसूरत लुक पा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
जरी वर्क सिंदूरी सिल्क साड़ी
प्लेन सिंदूरी रंग की साड़ी पर खूबसूरत गोल्ड जरी का वर्क किया गया है। इस तरह की साड़ी आपको 5000 के अंदर में मिल जाएगी। इसे किसी भी स्पेशल ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
चुनरी प्रिंट सिंदूरी साड़ी
सिल्वर जरीवर्क से सजे चुनरी प्रिंट सिंदूरी साड़ी पहनकर आप गॉर्जियस लुक पा सकती हैं। इस तरह की साड़ी कभी भी आउटडेटेड नहीं होता है।
Image credits: pinterest
Hindi
सिंदूरी सिल्क साड़ी
डबल शेड्स में बने सिंदूरी सिल्क साड़ी भी काफी गॉर्जियस लगता है जब इसे ट्रेडिशनल तरीके से कैरी किया जाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
शीयर सिंदूरी साड़ी
हैवी बॉर्डर से सजे शीयर सिंदूरी साड़ी किसी भी लड़की को हुस्न परी बना सकती हैं। आप इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में रखें और बिना किसी सोच के किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।