Hindi

सुहाग का बढ़ जाएगा श्रृंगार, साड़ी पर लगाएं इन 7 तरीकों से Sindoor

Hindi

भर-भर मांग सिंदूर

ये श्रृंगार भी आप पर्व त्योहार के लिए अपना सकती हैं। खुले बालों में पूरी मांग में सिंदूर लगाने के बाद खूबसूरती और बढ़ जाती है। आप आगे से थोड़ा ट्रांयगुलर शेप दे सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ट्रेडिशनल मांग सिंदूर

सबसे पारंपरिक तरीका सिर की मांग में सिंदूर लगाना। यह सिंपल होते हुए भी सबसे ज्यादा प्रभावशाली लुक देता है। खासक साड़ी के साथ यह लुक बेहद प्यारा लगता है।

Image credits: pinteres
Hindi

एक चुटकी सिंदूर

एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानों..रुबीना का यह सिंदूर लुक वही हैं। पूरे मांग में सिंदूर लगाने की बजाए आप आगे सिर्फ एक चुटकी सिंदूर लगाकर श्रृंगार पूरा कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंदूर + बिंदी कॉम्बिनेशन

अगर आप एक संस्कारी बहू का लुक पाना चाहती हैं तो बिंदी और सिंदूर का कॉम्बो ट्राय करें। बड़ी गोल बिंदी के साथ लाल सिंदूर आपकी फेस-ग्लो को डबल कर देगा।

Image credits: pinteres
Hindi

नोज से लेकर मांग तक सिंदूर

शादी के बाद पर्व त्योहार में महिलाएं नोज से लेकर मांग तक सिंदूर लगाती हैं। कहा जाता है कि इससे पति की उम्र लंबी होती है। 

Image credits: Getty
Hindi

जूड़े के साथ सिंदूर एक्सटेंशन

जूड़ा बनाते समय मांग को थोड़ा लंबा रखें और उसमें सिंदूर लगाएं। यह लुक न केवल ट्रेडिशनल बल्कि रॉयल भी लगता है, खासतौर पर जब आप हैवी ज्वेलरी और बनारसी साड़ी पहन रही हों।

Image credits: pinteres
Hindi

छोटी सी लकीर सिंदूर

मॉर्डन गर्ल को सिंदूर का टच देना पसंद है। आप छोटी सी लकीर की तरह  सिंदूर लगाकर खुद को सजा संवार सकती हैं। सिंदूर का हल्का टच भी आपके निखार को बढ़ा सकते हैं।

Image credits: pinteres

Sindoor+साड़ी का Perfect लुक? अपनाएं ये 6 Trendy Hairstyles

मांग का Sindoor रहेगा आबाद, पर्व-त्योहार में चुनें 7 सिंदूरी साड़ी

Sajal Ali के 8 हेयरस्टाइल, दीदी के देवर को बना देगा दीवाना

पटियाला सलवार सूट में लगेंगी पटोला ! खरीदें 6 लेटेस्ट डिजाइन