Hindi

Sindoor+साड़ी का Perfect लुक? अपनाएं ये 6 Trendy Hairstyles

Hindi

लो गजरा हेयरस्टाइल

सुहागन महिलाओं का श्रृंगार सिंदूर से शुरू होता है। अगर आप भी एक की हेयरस्टाइल पर सिंदूर लगाकर बोर हो गई हैं। तो कुछ अलग ट्राई करते हए सिंदूर लगाने लगाने की हेयरस्टाइल देखें।

Image credits: Social Media
Hindi

ब्राइडल जूड़ा हेयरस्टाइल

नई दुल्हन हैं तो बीच की मांग निकालते हुए हाई या मिड जूड़ा बनाएं। इसके लिए आप रोलर का यूज कर सकती हैं। यदि साड़ी और ज्वेलरी हैवी है तो आप सिंदूर बिल्कुल हल्का लगाएं। 

Image credits: Social Media
Hindi

मैसी बन हेयरस्टाइल

पार्टी लुक के लिए मैसी हेयर बन बहुत पसंद किया जाता है। आप भी इसे बनाएं और बीच में बस हल्का से सिंदूर लगाएं। साथ में ग्लोइंग मेकअप और लाइटवेट ज्वेलरी पहनना ना भूलें। 

Image credits: Social Media
Hindi

हाई बन हेयरस्टाइल

बिल्कुल ब्राइडल लुक चाहिए तो बनारसी साड़ी के साथ राउंड हाई बन बनाएं। साथ में गोल्ड ज्वेलरी और वाइब्रेंट मेकअप करें। ब्राइडल लुक के लिए अक्सर ड्राई सिंदूर का यूज किया जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

कर्ल ब्रेड हेयरस्टाइल

रेड साड़ी के साथ सिंदूर लगाना है तो आप सबसे पहले मिड पार्ट पर कर्ल ब्रेड बना लें और फिर ड्राई सिंदूर लगाएं। ये लुक इंहेंस करता है। इसे पार्टी-फंक्शन और स्पेशलन ओकेजन पर कैरी करें।

Image credits: Social Media
Hindi

ओपन स्लीक हेयर

बालों में ज्यादा वॉल्यूम नहीं है तो ओपन स्लीक हेयर बना सकती है। मौनी रॉय ने रेड बनारसी साड़ी को एलीगेंट लुक देते हुए हैवी हार कैरी किया है। साथ में सिंदूर प्यारा लग रहा है।

Image credits: Social Media

मांग का Sindoor रहेगा आबाद, पर्व-त्योहार में चुनें 7 सिंदूरी साड़ी

Sajal Ali के 8 हेयरस्टाइल, दीदी के देवर को बना देगा दीवाना

पटियाला सलवार सूट में लगेंगी पटोला ! खरीदें 6 लेटेस्ट डिजाइन

मांग में सिंदूर भरते ही निहारने लगेगा दूल्हा, पहनें ये 8 Sindoori lehenga