Sindoor+साड़ी का Perfect लुक? अपनाएं ये 6 Trendy Hairstyles
Other Lifestyle May 07 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Social Media
Hindi
लो गजरा हेयरस्टाइल
सुहागन महिलाओं का श्रृंगार सिंदूर से शुरू होता है। अगर आप भी एक की हेयरस्टाइल पर सिंदूर लगाकर बोर हो गई हैं। तो कुछ अलग ट्राई करते हए सिंदूर लगाने लगाने की हेयरस्टाइल देखें।
Image credits: Social Media
Hindi
ब्राइडल जूड़ा हेयरस्टाइल
नई दुल्हन हैं तो बीच की मांग निकालते हुए हाई या मिड जूड़ा बनाएं। इसके लिए आप रोलर का यूज कर सकती हैं। यदि साड़ी और ज्वेलरी हैवी है तो आप सिंदूर बिल्कुल हल्का लगाएं।
Image credits: Social Media
Hindi
मैसी बन हेयरस्टाइल
पार्टी लुक के लिए मैसी हेयर बन बहुत पसंद किया जाता है। आप भी इसे बनाएं और बीच में बस हल्का से सिंदूर लगाएं। साथ में ग्लोइंग मेकअप और लाइटवेट ज्वेलरी पहनना ना भूलें।
Image credits: Social Media
Hindi
हाई बन हेयरस्टाइल
बिल्कुल ब्राइडल लुक चाहिए तो बनारसी साड़ी के साथ राउंड हाई बन बनाएं। साथ में गोल्ड ज्वेलरी और वाइब्रेंट मेकअप करें। ब्राइडल लुक के लिए अक्सर ड्राई सिंदूर का यूज किया जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
कर्ल ब्रेड हेयरस्टाइल
रेड साड़ी के साथ सिंदूर लगाना है तो आप सबसे पहले मिड पार्ट पर कर्ल ब्रेड बना लें और फिर ड्राई सिंदूर लगाएं। ये लुक इंहेंस करता है। इसे पार्टी-फंक्शन और स्पेशलन ओकेजन पर कैरी करें।
Image credits: Social Media
Hindi
ओपन स्लीक हेयर
बालों में ज्यादा वॉल्यूम नहीं है तो ओपन स्लीक हेयर बना सकती है। मौनी रॉय ने रेड बनारसी साड़ी को एलीगेंट लुक देते हुए हैवी हार कैरी किया है। साथ में सिंदूर प्यारा लग रहा है।