Hindi

Triptii Dimri से पहनें 8 ब्लाउज डिजाइंस, लगेंगी स्वीट 30 बाला

Hindi

ट्यूब ब्लाउज

ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ ट्यूब ब्लाउज पहनने से आप अपने ब्रॉड शोल्डर को फ्लॉन्ट कर सकती हैं। बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक के लिए तृप्ति डिमरी के इस स्टाइल को कॉपी करें।

Image credits: instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

समर में कूल लुक के लिए आप शीयर साड़ी के साथ साटन ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज आप कैरी कर सकती हैं। टेलर से सही फिटिंग में सेम पैटर्न सिलवाएं।

Image credits: instagram
Hindi

वी नेक पर्ल ब्लाउज

अगर आप फैब्रिक से इतर ब्लाउज चाहती हैं तो पर्ल से बना ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। वी शेप ब्लाउज आप रेडीमेड मार्केट से खरीद सकती हैं। लहंगा या साड़ी के साथ स्टाइल कर गॉर्जियस लुक पाएं।

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टरनेक सीक्वेंस ब्लाउज

व्हाइट लहंगा के साथ तृप्ति डिमरी ने ब्रॉड नेकलाइन वाले सीक्वेंस ब्लाउज पहना है। हॉल्टरनेक स्टाइल में बने ब्लाउज इन दिनों ट्रेंड में हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रंट कीहोल ब्लाउज

सीक्वेंस और जरी वर्क से सजे फ्रंट कीहोल ब्लाउज किसी भी यंग गर्ल पर परफेक्ट लुक क्रिएट करने में हेल्प करती है। राउंड शेप ब्लाउज को आप स्लीवलेस या हाफ स्लीव्स बनवा सकते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक ब्रालेट ब्लाउज

ब्लैक ब्रालेट ब्लाउज में तृप्ति बहुत ही प्यारी लग रही हैं। इन दिनों ब्रालेट ब्लाउज ट्रेंड में हैं। स्ट्रैप ब्लाउज को आप रेडीमेड मार्केट से 300-500 रुपए में खरीद कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज

स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन एवरग्रीन हैं। आप इस तरह के ब्लाउज किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। साड़ी या लहंगा के साथ आप डीप नेकलाइन ब्लाउज पहन क्लीवेज फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

सिंदूर असली या नकली? कैसे पहचानें, Women के लिए Trick

सिंदूर के लिए 8 ट्रेंडी सिंदूरदानी, सुहाग की निशानी को दें नया रूप

वट पूजा में दिखेंगी पतिव्रता नारी! सिंदूरी साड़ी संग पहनें 5 रंग के ब्लाउज

सुहाग का बढ़ जाएगा श्रृंगार, साड़ी पर लगाएं इन 7 तरीकों से Sindoor