Hindi

सिंदूर असली या नकली? कैसे पहचानें, Women के लिए Trick

Hindi

सिंदूर असली है या नकली?

आजकल मार्केट में नकली सिंदूर भी देखने को मिल रहा है, जिस वजह से महिलाएं बीमारियों का शिकार भी हो रही हैं। ऐसे में असली और नकली सिंदूर की पहचान कैसे की जाए, आइए जानें।

Image credits: pinterest
Hindi

असली सिंदूर का लगाएं पता

असली सिंदूर पेड़ से बनता है, जो नेचुरल होता है। नकली सिंदूर लेड और सिंथेटिक कलर्स को मिलाकर बनाया जाता है। असली और नकली की पहचान करने के लिए सिंदूर को हाथ पर रखें।

Image credits: instagram
Hindi

नकली सिंदूर ऐसे पहचानें

पहले घिसे और फिर फूंक मारकर देखें। सिंदूर उड़ गया तो यह असली है। सिंदूर हाथ पर चिपका रह गया तो यह नकली है। सिंथेटिक कलर की वजह से नकली सिंदूर का रंग हाथ से आसानी से नहीं जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

पौधे के बीजों से बनता है सिंदूर

खड़िया, सिंथेटिक कलर और शीशे का इस्तेमाल किया जाता है। असली सिंदूर पौधे से फल तोड़कर उसके बीज से निकाला जाता है। इन बीजों को सुखाने के बाद पीसकर सिंदूर तैयार करते है।

Image credits: instagram
Hindi

सिंदूर में केमिकल का इस्तेमाल

आपको बता दें, माथे पर एक चुटकी सिंदूर महिलाओं को कई बीमारियां दे सकता हैं। सिंदूर को तैयार करने के लिए जिन केमिकल का इस्तेमाल होता है, वह बालों के झड़ने का कारण हो सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

इन बीमारियों का कारण

सिंदूर में पारा सल्फाइड है तो यह स्किन कैंसर का जिम्मेदार हो सकता है। इसमें लेड यानी सीसा और मरकरी है, तो नर्व, डाइजेशन सिस्टम, फेफड़ों, आंखों और इम्यूनिटी पर बुरा असर डालता है। 

Image credits: social media

सिंदूर के लिए 8 ट्रेंडी सिंदूरदानी, सुहाग की निशानी को दें नया रूप

वट पूजा में दिखेंगी पतिव्रता नारी! सिंदूरी साड़ी संग पहनें 5 रंग के ब्लाउज

सुहाग का बढ़ जाएगा श्रृंगार, साड़ी पर लगाएं इन 7 तरीकों से Sindoor

Sindoor+साड़ी का Perfect लुक? अपनाएं ये 6 Trendy Hairstyles