Hindi

6 रेडी-टू-गो Sindoori सूट डिजाइन, नई बहू मिस न करें!

Hindi

सिंदूरी फिरन स्टाइल धोती सूट

लंबी स्लीव्स मॉडर्न + ट्रेडिशनल फ्यूजन लगती हैं। नई शादी हुई है तो आपको, वार्डरोब में ऐसा सिंदूरी फिरन स्टाइल धोती सूट जरूर रखना चाहिए। इसे पहनते ही आप सेंटर ऑफ अट्रैक्शन लगेंगी।

Image credits: social media
Hindi

गोटा-पट्टी अनारकली सिंदूरी सूट

नई बहू, फेस्टिव और फंक्शन के लिए अनारकली सिंदूरी सूट अपने वार्डरोब में जरूर रखे। इसमें हैवी गोटा-पट्टी वर्क के साथ फ्लोई लुक मिलेगा। साथ में मैचिंग एम्ब्रॉयडर्ड दुपट्टा लें।

Image credits: insta
Hindi

सिंदूरी फ्लोरलेंथ हाई स्लिट सूट सेट

सॉफ्ट लुक चाहने वाली नई बहुओं के लिए इस तरह का सिंदूरी फ्लोरलेंथ सूट बेस्ट है। इसमें फैंसी लुक के लिए हाई स्लिट ऑप्शन चुन सकती हैं। हल्की एम्ब्रॉयडरी और सोबर कलर टोन बेस्ट लगेगी।

Image credits: social media
Hindi

सिंदूरी शरारा सूट सेट

योक वर्क वाला इस तरह का सिंदूरी शरारा सूट सेट मेहंदी, हल्दी या किटी पार्टी जैसे इवेंट्स के लिए परफेक्ट है। इसपर आपको चटक मिरर वर्क और कुंदन बॉर्डर आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: insta
Hindi

सिंदूरी जरी वर्क पटियाला सूट सेट

पहनने में कंफर्टेबल और दिखने में एलिगेंट लुक चाहिए तो आपको ऐसा सिंदूरी जरी वर्क पटियाला सूट सेट ऑप्शन आजमाना चाहिए। मिनिमल ज्वेलरी के साथ ये परफेक्ट लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंदूरी फ्रॉक सूट विद हैवी दुपट्टा

आप सिंपल और स्टनिंग लुक के लिए इस तरह का सिंदूरी फ्रॉक सूट विद हैवी दुपट्टा सेट चुन सकती हैं। ससुराल में नई बहू जब ऐसा पीस पहनकर निकलेगी तो सब उसे ही देखेंगे।

Image credits: social media

न मैचिंग की टेंशन, न Style की, ये Sindoor Red Dupatta है हर सूट का मैच

Triptii Dimri से पहनें 8 ब्लाउज डिजाइंस, लगेंगी स्वीट 30 बाला

सिंदूर असली या नकली? कैसे पहचानें, Women के लिए Trick

सिंदूर के लिए 8 ट्रेंडी सिंदूरदानी, सुहाग की निशानी को दें नया रूप