Hindi

दुल्हन की दोस्त चमकेगी खूब, रंगीन नहीं चुनें 6 ब्लैक लहंगे

Hindi

गोल्डन सितारा ब्लैक लहंगा

अपनी दोस्त की शादी के खास मौके पर आप डिफरेंट कलर के लहंगे चुनने के बजाय ब्लैक लहंगा चुनें। ये गोरे रंग पर खूब खिलेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक चंदेरी लहंगा

अगर लहंगे में हैवी वर्क नहीं पसंद है तो आप ब्लैक चंदेरी लहंगा भी चुन सकती हैं। साथ में गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें। 

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी सीक्वेन लहंगा

आप खास मौके पर धागों की एंब्रॉयडरी और सीक्वेन वर्क वाले लहंगे पहन चमक सकती हैं। साथ में नेट वाला दुपट्टा जरूर चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

हैवी बॉटम ब्लैक लहंगा

आजकल हैवी बॉटम से सजे लहंगे की भी खूब डिमांड है। आपको पोल्का डॉट और एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले लहंगे भी मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

गोटापट्टी ब्लैक लहंगा

आप फुल स्लीव ब्लाउज के साथ गोटापट्टी लहंगा चुनें। साथ में नेट या फिर सिल्क का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

6 रेडी-टू-गो Sindoori सूट डिजाइन, नई बहू मिस न करें!

न मैचिंग की टेंशन, न Style की, ये Sindoor Red Dupatta है हर सूट का मैच

Triptii Dimri से पहनें 8 ब्लाउज डिजाइंस, लगेंगी स्वीट 30 बाला

सिंदूर असली या नकली? कैसे पहचानें, Women के लिए Trick