Hindi

चमक उठेंगी सास की आंखें ! पहनें TV की पाखी जैसे Fancy Salwar Suit

Hindi

चिकनकारी कुर्ता सेट

ऐश्वर्या शर्मा जैसी चिकनकारी कुर्ता सेट पहन आप डेलीवियर से लेकर ऑफिस के लिए चुन सकती हैं। बाजार में 500-700 तक ये मिल जाएगा। आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: instagram-@aisharma812
Hindi

पाकिस्तानी फ्लोरल कुर्ता सेट

आजकल लूज प्लाजो विद शॉर्ट कुर्ती का चलन है। आप भी सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें। ये पार्टी से लेकर कैजुअल आउटिंग हर जगह स्टनिंग लुक देंगे। 

Image credits: instagram-@aisharma812
Hindi

सिल्क पटियाला सलवार सूट

सिल्क पटियाला सूट पहन आप रॉयल क्वीन लग सकती हैं। एक्ट्रेस ने कंट्रास्ट कलर दुपट्टा कैरी किया है जो लुक इंहेंस कर रहा है। ऐसे सूट खरीदने से अच्छा स्टिच कराना रहता है।

Image credits: instagram-@aisharma812
Hindi

शरारा सलवार सूट

टिश्यू ब्लेंड प्रिंटेड फैब्रिक पर एश्वर्या शर्मा का शरारा सलवार सूट डिजाइन सिंपल होकर भी क्लासी लुक दे रहा है। आप भारीभरकम लुक के थक चुकी हैं तो कुछ सोबर ट्राई करते हुए इसे चुनें। 

Image credits: instagram-@aisharma812
Hindi

बनारसी सलवार सूट

बनारसी सलवार सूट की डिजाइन कभी निराश नहीं करती है। एश्वर्या ने वाइब्रेंट कलीदार कुर्ती मैचिंग पैजामी के साथ स्टाइल की है। चटक रंग पसंद हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram-@aisharma812
Hindi

राजस्थानी सलवार सूट

जॉर्जेट कपड़े पर ऐसे फुल नेक अनारकली सूट डिजाइन 1000 रु की रेंज में मिल जाएंगे। ये लाइटवेट+हैवी दोनों वर्क पर आते हैं। जब भी इसे कैरी करें, मेकअप-ज्वेलरी बिल्कुल हल्की रखें।

Image credits: instagram-@aisharma812

दुल्हन की दोस्त शादी में चमकेगी खूब, रंगीन नहीं चुनें 6 चमकीले ब्लैक लहंगे

6 रेडी-टू-गो Sindoori सूट डिजाइन, नई बहू मिस न करें!

न मैचिंग की टेंशन, न Style की, ये Sindoor Red Dupatta है हर सूट का मैच

Triptii Dimri से पहनें 8 ब्लाउज डिजाइंस, लगेंगी स्वीट 30 बाला