Hindi

दादी सास करेंगी तारीफ, बहू पहनें Aamna Sharif से 6 Suit

Hindi

आमना शरीफ के डिजाइनर सूट सेट

नई दुल्हन के लिए स्टाइलिश और किफायती सूट आइडियाज। आमना शरीफ के डिज़ाइनर लुक्स से इंस्पायर होकर, शरारा से लेकर फ्लोरल प्रिंट चुनें, जो हर मौके के लिए परफेक्ट ऑप्शन रहेंगे।

Image credits: aamna sharif/instagram
Hindi

फ्लेयर्ड नेट गोल्डन शरारा सेट

शरारा सूट कभी फैशन से बाहर नहीं होता। नई बहू को पार्टी लुक की तलाश है तो गोल्डन नेट शरारा सेट चुनें। ये भारी और स्टनिंग दोनों लगता है। रेडीमेड 1500 रु तक ये मिल जायेगा।

Image credits: instagram
Hindi

एथनिक बूटी वर्क हैवी गरारा सेट

कुछ हैवी चाहिए तो ऑरेंज कलर वाला आमना का एंब्रॉयडरी गरारा सूट बिल्कुल परफेक्ट है। रेडीमेड 3 हजार रुपए तक ऐसे सेट मिल जायेगा। इसे आप मिनिमल ज्वेलरी संग इसे टीमअप करें।

Image credits: instagram
Hindi

A-लाइन स्ट्रेट फिट सूट सेट

चूड़ीदार और प्लाजो के साथ इस तरह के A-लाइन स्ट्रेट फिट सूट सेट सोबर होकर भी गॉर्जियस लगते हैं। बाजार में 2000 रु तक ये मिल जायेंगे। जिसे आप सिल्वर या ऑक्सीडाइस्ड ज्वेलरी पहनें।

Image credits: aamna sharif/instagram
Hindi

मोनोक्रॉम फ्लोरल फ्रॉक सूट सेट

फ्लोरल प्रिंट हर महिला के क्लोसट में होना चाहिए। ग्रेसफुल लगने के साथ बहुत डिसेंट लगता है। आप ज्यादा हैवी आउटफिट पसंद नहीं करती हैं तो इस मोनोक्रॉम फ्लोरल सूट से इंस्पिरेशन लें।

Image credits: aamna sharif/instagram
Hindi

अंगरखा आइवरी सिल्क सूट

चंदेरी सिल्क पर आमना शरीफ का अंगरखा सलवार सूट प्यारा लग रहा है। सूट में गोल्ड लेस और धागों का वर्क है। आप लॉन्ग इयररिंग्स और ओपन हेयर संग इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पेस्टल शेड नेट सलवार सूट

नेट सलवार सूट का क्रेज लौट आया है। बाजार में 1 हजार रुपए में इस सूट की ढेरों रेंज आपको मिल जायेंगी। ये मिनिमल होकर भी जानदार लगते हैं।

Image credits: instagram

महफिल में दिखेंगी सेसी क्वीन ! पहनें 500रु वाले ब्रालेट Blouse Designs

कॉटन साड़ी में मिलेगा स्टाइलिश लुक, 400 में खरीद लें Readymade Backless Blouse

चमक उठेंगी सास की आंखें ! पहनें TV की पाखी जैसे Fancy Salwar Suit

दुल्हन की दोस्त शादी में चमकेगी खूब, रंगीन नहीं चुनें 6 चमकीले ब्लैक लहंगे