Hindi

महफिल में दिखेंगी सेसी क्वीन ! पहनें 500रु वाले ब्रालेट Blouse Designs

Hindi

वी नेक ब्रालेट ब्लाउज

ब्रालेट ब्लाउज साड़ी की सुंदरता बढ़ा देता है। आप भी फैशन+स्टाइल मेनटेन करते हुए आलिया भट्ट सा डीप नेक गोल्डन ब्रालेट ब्लाउज पहनें। रेडीमेड ब्लाउज में ऐसे पैटर्न खरीदें जा सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वन स्ट्रिप ब्रालेट ब्लाउज

अगर ज्यादा डीप नहीं पहनती हैं तो बटरफ्लाई पैटर्न पर भी ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं। तेजस्वी  ने प्लेन ब्लैक साड़ी को बोल्ड लुक देते हुए इसे चुना है। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज मिल जाएंगे।

Image credits: Facebook
Hindi

स्टोन वर्क ब्रालेट ब्लाउज

स्टोन वर्क ब्लाउज साड़ी की नजाकत बढ़ा देता है। आप महफिल में हसीन और सेसी दिखना चाहती हैं तो स्वीहार्ट नेकलाइन पर स्लीवलेस ब्लाउज खरीदें। नजदीकी दुकान से 500 रु में ये मिल जाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप नेक ब्रालेट ब्लाउज

जाह्नवी कपूर ने सेसी लुक कैरी करते हुए ब्रॉड वी नेक ब्रालेट ब्लाउज स्टाइल किया है। जहां बैक में चौड़ी स्ट्रिप दी गई है। अगर लहंगा-साड़ी लाइटवेट हैं तो इसे ब्लाउज संग हैवी बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन कलर ब्रालेट ब्लाउज

गोल्डन ब्रालेट ब्लाउज डीप नेक से लेकर स्लीवकट में मिल जाएगा। ये वॉर्डरोब में जरूर होना चाहिए। आप बजट में 500-5000 तक एक से बढ़कर गोल्डन ब्लाउज डिजाइन खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रालेट स्टाइल ट्यूब ब्लाउज

स्ट्रिप ब्लाउज नहीं पहनना चाहती हैं तो ब्रालेट स्टाइल ट्यूब ब्लाउज कैरी करें। इसे पहन आप रानी से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली हैं। ये लहंगा-साड़ी दोनों को बोल्ड लुक देगा। 

Image credits: Pinterest

कॉटन साड़ी में मिलेगा स्टाइलिश लुक, 400 में खरीद लें Readymade Backless Blouse

चमक उठेंगी सास की आंखें ! पहनें TV की पाखी जैसे Fancy Salwar Suit

दुल्हन की दोस्त शादी में चमकेगी खूब, रंगीन नहीं चुनें 6 चमकीले ब्लैक लहंगे

6 रेडी-टू-गो Sindoori सूट डिजाइन, नई बहू मिस न करें!