Hindi

GenZ गर्ल्स BOHO लुक के लिए ट्राई करें DIY पोम-पोम Top

Hindi

पोम पोम टी-शर्ट

अगर आप सॉलिड टी-शर्ट पहन के बोर हो गई है, तो अपनी पुरानी ब्लैक कलर की टीशर्ट की स्लीव्स और बॉटम में रंग-बिरंगे पोम पोम वाली लेस लगाकर इसे बोहो स्टाइल लुक दे सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑफ शोल्डर पोम पोम टॉप

कॉलेज गोइंग गर्ल्स पर इस तरीके का स्प्लैश प्रिंट ऑफ शोल्डर टॉप बहुत ही स्टाइलिश लगेगा, जिसमें ऑफ शोल्डर पैटर्न के नीचे ब्लू कलर की पोम-पोम लेस लगी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रांसपेरेंट पोम-पोम टॉप

स्किन कलर के ग्लिटर बेसिक टॉप के ऊपर आप ऊन का बना रंग बिरंगी पोम पोम लेकर इसे बस्ट एरिया पर स्टिक करके एकदम मॉडर्न+ट्रेंडी लुक दे सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बोहेमियन स्टाइल टॉप

कॉटन के ब्लू और व्हाइट स्ट्राइप्स टॉप की नेकलाइन पर आप बोहो पैच अटैच कर सकती है। इसकी डोरी के नीचे रंग-बिरंगे पोम पोम लगाकर इसे कूल लुक दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेप्लम स्टाइल पोम-पोम टॉप

ऑनलाइन आपको इस तरह के पेप्लम टॉप आसानी से ₹300-₹400 में मिल जाएगा। जिसमें स्लीव्स और नीचे फ्रिल्स पर रंग-बिरंगे पोम-पोम स्टिक है। आप अपने पुराने टॉप पर भी ऐसे पोम-पोम लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैकलेस पोम पोम टॉप

बीच वेकेशन के दौरान GenZ गर्ल्स शॉर्ट्स या स्कर्ट पर इस तरीके का ओवरसाइज टॉप पहनें। जिसमें डीप वी नेक दिया हुआ है और लटकन में रंग बिरंगी पोम-पोम लेस लगी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पोम पोम स्टाइल शॉर्ट

अगर आपके पास डेनिम की पुरानी शर्ट पड़ी हुई है और इसे आप बोहो लुक देना चाहती हैं, तो कॉलर और शोल्डर पर छोटे-छोटे पोम पोम लेकर इसे स्टिच करते जाएं और एकदम मॉडर्न स्टाइल दें।

Image credits: Pinterest

दादी सास करेंगी तारीफ, बहू पहनें Aamna Sharif से 6 Suit

महफिल में दिखेंगी सेसी क्वीन ! पहनें 500रु वाले ब्रालेट Blouse Designs

कॉटन साड़ी में मिलेगा स्टाइलिश लुक, 400 में खरीद लें Readymade Backless Blouse

चमक उठेंगी सास की आंखें ! पहनें TV की पाखी जैसे Fancy Salwar Suit