Hindi

Harshali Malhotra से ड्रेस ने किया कमाल – सबकी नजरें बस आपकी बेटी पर!

Hindi

घाघरा चोली

घाघरा चोली तो शादी में पहनने के लिए सबसे सुंदर आउटफिट है। मौसी, मामा, चाचा या बुआ की शादी में बेटी के लिए कुछ हटके आउटफिट देख रही हैं, तो ये है सबसे सुंदर पीस।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी सरारा सूट

बनारसी सूट की तो बात ही कुछ और है, चाहिए हल्दी में बेटी दिखे सुरजमुखी की फूल सी प्यारी तो इस तरह बनारसी शरारा सूट परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ड्रेस

पार्टी फंक्शन में बेटी को दिखना है सबसे अलग, स्टाइलिश और ग्लैमरस तो इस तरह के रेड कलर में ऑफ शोल्डर मिडी ड्रेस रहेगा परफेक्ट और क्लासी।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रॉप टॉप लहंगा

शादी फंक्शन में बेटी को देना है सबसे अलग और हटके लुक तो भाई जान की मुन्नी की तरह क्रॉप टॉप लहंगा ले सकती हैं, जो सिंपल और सोबर लुक देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल सूट

गर्मियों में चाहिए स्टाइलिश ट्रेडिश्नल लुक तो आप हर्शाली मल्होत्रा की तरह अपनी बेटी के लिए फ्लोरल सूट ले सकती हैं, ये उन्हें क्लासी लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडीकॉन ड्रेस

बॉडीकॉन ड्रेस पार्टी के लिए परफेक्ट आउटफिट है, आजकल ये ड्रेस हर लड़की के पास होता है, जो उन्हें ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक देता।

Image credits: Instagram

Black Blouse के 6 बैकलेस डिजाइन, हर नजर ठहर जाएगी

नागिन सी लचकेगी पतली कमरिया, पहनें Medha Shankr सी 6 साड़ियां

कामकाज के घर में होगी सिर्फ आप पर नजर! पहनें Tanishaa Mukerji सी 5 साड़ी

GenZ गर्ल्स BOHO लुक के लिए ट्राई करें DIY पोम-पोम Top, 50रु. में होगा काम