Hindi

हल्दी की रस्म में लगेंगी संस्कारी ननद, चुनें 8 येलो साड़ी डिजाइंस

Hindi

येलो सिल्क साड़ी विद मैचिंग ब्लाउज

दीया मिर्जा की तरह आप येलो सिल्क साड़ी हल्दी की रस्म के लिए चुन सकती हैं। फ्लावर जरी वर्क से सजे साड़ी के साथ अदाकारा ने स्लीवलेस मैचिंग ब्लाउज पहना है।

Image credits: pinterest
Hindi

येलो ऑर्गेंजा साड़ी

मैचिंग हैवी वर्क ब्लाउज के साथ तमन्ना ने येलो ऑर्गेंजा साड़ी कैरी किया है। साड़ी के बॉर्डर पर रफल फैब्रिक जोड़ा गया है जो इसे यूनिक बना रहा है। ननद इस लुक को क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

येलो रफल साड़ी

आज भी लहंगा को ‘धोखा’ देना है तो ऐसे रफल साड़ी खरीद सकती हैं। हल्दी सेरेमनी में आप इस तरह के रफल साड़ी पहनकर महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

जरी वर्क येलो सिल्क साड़ी विद मिसमैच ब्लाउज

अगर आप हल्दी सेरेमनी में पूरी तरह येलो रंग में नहीं रंगना चाहती हैं तो फिर इस तरह के मिसमैच लुक को अपनाएं। येलो जरी वर्क सिल्क साड़ी के साथ स्काई ब्लू ब्लाउज कैरी करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

येलो तसर सिल्क साड़ी

लाइट फैब्रिक में बने तसर सिल्क साड़ी में आप नयनतारा की तरह बला की सुंदर लगेंगी। इस तरह की साड़ी के साथ आप गोल्ड ज्वेलरी जोड़ सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट येलो साड़ी

अगर आपको फ्रेश लुक चाहिए तो फ्लावर प्रिंट वाली येलो साड़ी खरीदें।  साड़ी के साथ प्रिटेंड स्काई ब्लू को पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

येलो साड़ी की कीमत

अगर येलो साड़ी की कीमत की बात करें तो 500-6000 रुपए तक कीमत जाती है। आप अपने बजट के मुताबिक हल्दी के लिए साड़ी खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest

हीरे से दिखेंगी दुल्हन के हाथ, लगाएं 8 Unique Bridal Mehndi Design

समर फैशन में लग जाएगा तड़का! आउटिंग के लिए चुनें 5 फैंसी ड्रेस

सस्ते में लगें सुंदर, ₹250 में बनवाएं 6 Printed Blouse Design

Go Green में लगें शालीन! चुनें ऐसे 6 बेस्ट ग्रीन सूट सेट