2K में खरीदें Fancy Saree, देखें दिशा परमार के स्टनिंग लुक्स
Other Lifestyle May 08 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Facebook
Hindi
लहंगा साड़ी लेटेस्ट डिजाइन
न्यूली ब्राइड हैं तो लहंगा साड़ी आपके पास जरूर होनी चाहिए। दिशा परमार ने सिल्क प्रिंट पर इसे कैरी किया है। साथ में रेड ब्लाउज और नेकेलस प्यारा लग रहा है। आप भी इसे चुन सकती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
बॉर्डर वर्क सिल्क साड़ी
2 हजार रुपए की रेंज में बॉर्डर वर्क की साड़ी खरीदी जा सकती है। ये बहुत बोल्ड+सेसी लुक देती है। आप मॉर्डन हसीना लगना चाहती हैं तो इस तरह की साड़ी हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज संग पहनें।
Image credits: Facebook
Hindi
बनारसी साड़ी सिंपल
पूजा-पाठ में हैवी साड़ी अच्छी नहीं लगती है। आप भी कुछ हल्का ट्राई करते हुए बनारसी सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। ये कंपर्टेबल होने के साथ लुक कमाल देगी। बाजार में 2K तक ये मिल जाएगी।
Image credits: Facebook
Hindi
रेडी टू वियर साड़ी
अब साड़ी बांधने का जमाना गया। इन दिनों मैरिड वुमन से लेकर यंग गर्ल्स रेडी टू वियर साड़ी की दीवानी है। दिशा परमार ने सीक्वेन वर्क पर इसे कैरी किया है। जो बहुत एलीगेंट लुक दे रही है।
Image credits: Facebook
Hindi
मधुबनी प्रिंट साड़ी
क्लासी-फॉर्मल लुक के लिए मधुबनी प्रिंट साड़ी से बढ़िया विकल्प शायद ही आपको मिले। ये बहुत शानदार लुक देती है। ऐसी साड़ी सोबर ब्लाउज संग पहें। साथ में मिनिमल मेकअप करें।
Image credits: Facebook
Hindi
गोल्डन एंब्रॉयडरी नेट साड़ी
नेट साड़ी हमेशा फैशन में रहती है। आप भी पार्टी वियर साड़ी की तलाश में हैं तो गोल्डन वर्क ऐसी साड़ी डिजाइन खरीद सकती हैं। आपको बाजार में 3-4 हजार रुपए तक ये आराम से मिल जाएगी।
Image credits: Facebook
Hindi
टिश्यू साड़ी डिजाइन
चौड़ा बॉर्डर वर्क पसंद हैं तो टिश्यू साड़ी वॉर्डरोब में शामिल करें। ये हल्की होकर भी भारी लुक देती है। दिशा ने टिश्यू फैब्रिक पर इसे कैरी किया है। आपको1000-1500 रु तक ये मिल जाएगी।