पैरों में नजर आएगी गोटा की बहार, पहनें 8 ट्रेंडी Gota Patti Chappal
Other Lifestyle May 08 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
स्लाइडर गोटा पट्टी चप्पल
आजकल स्लाइडर्स चप्पल का बहुत ट्रेंड है। आप ब्लैक कलर की चौड़े स्ट्रैप वाली चप्पल ले सकती है। जिसमें गोल्डन कलर के गोटा पट्टी फ्लावर्स लगे हुए हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कोल्हापुरी गोटा पट्टी चप्पल
बेसिक सी कोल्हापुरी चप्पल को ट्रेंडी लुक देने के लिए आप उसमें गोटा पत्ती फ्लावर और कुछ पोम-पोम फ्लावर लगाकर इसे अट्रैक्टिव और मॉडर्न स्टाइल दे सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सिल्वर गोटा पट्टी लेस चप्पल
स्वेट लेदर में सिंपल सी गोटा पट्टी सिल्वर चप्पल लेकर आप इसमें गोटा पट्टी चौड़ी लेस लगी हुई डिजाइन भी चुन सकती है। सिंपल से सूट पर यह अट्रैक्टिव लुक देगी।
Image credits: Instagram
Hindi
गोटा पट्टी+स्टोन वर्क चप्पल
अगर आप हैवी फुटवियर लेना चाहती हैं, तो इस तरीके की चप्पल आपको हजार रुपए के अंदर मिल जाएगी। जिसमें गोटा पट्टी स्ट्रिंग देकर इसके ऊपर गुलाबी रंग के बीड्स और स्टोन लगे हुए हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोटा पट्टी+पोम-पोम चप्पल
कोल्हापुरी चप्पल डिजाइन में गोटा पत्ती फ्लावर के ऊपर येलो पिंक और ग्रीन कलर के पोम-पोम फ्लावर्स लगी हुई यह चप्पल किसी भी सिंपल सूट में आपको अट्रैक्टिव लुक देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
कंट्रास्ट चप्पल पहनें
सिंपल सूट पर कंट्रास्ट चप्पल पहन के भी अपने लुक को एन्हांस कर सकती हैं। जैसे क्रीम कलर के सूट के साथ आप ब्लू कलर की फ्लैट चप्पल पहनें। इसके ऊपर गोटा पट्टी जिग-जैग लेस लगी हुई है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्रेंडी गोटा पट्टी चप्पल
बेसिक से गोटा पट्टी चप्पल के ऊपर आप पिंक कलर की पोम-पोम लेस-फ्लावर और गोटा पट्टी स्टिकर लगाकर इसे हैवी लुक दे सकती हैं।