Gota Patti Suit पहन इठलाए भाभी, ननद भी पहनेगी मांग कर
Other Lifestyle May 08 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
गोटा पट्टी कलीदार सूट
गोटा पट्टी कलीदार सूट की ये डिजाइन में गोटा पट्टी वर्क के साथ कलीदार सूट और पटियाला पैंट मिल जाएगा। इस सूट के कलीदार और बॉटम में गोटा पट्टी का खूबसूरत लुक मिलेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैवी गोटा पट्टी सूट
हैवी गोटा पट्टी सूट में खूबसूरत डिजाइन आपको हैवी लुक और पैटर्न के साथ मिलेगा। इसमें सलवार और कमीज दोनों में गोटा पट्टी का काम है।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैवी गोटा पट्टी सलवार कमीज
सलवार कमीज में इस तरह हैवी डिजाइन और लुक बहुत कम मिलता है। अगर आप न्यू ब्राइड हैं, तो इस तरह के सलवार कमीज अपने लिए ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोटा पट्टी अंगरखा सूट
गोटा पट्टी में ये अंगरखा स्टाइल सूट ऑफिस, घर और किसी सेरेमनी में पहनने के लिए बहुत शानदार डिजाइन है। ये सूट कंफर्ट और स्टाइल का परफेक्ट मैच है।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोटा पट्टी शरारा सूट
गोटा पट्टी शरारा सूट में ये पीस दिखने में तो सुंदर है ही साथ ही हल्दी सेरेमनी में पहनने के लिए भी मस्ता मैच है। इसे आप पूजा या किसी के घर जाएं तो पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोटा पट्टी कफ्तान सूट
कफ्तान सूट अक्सर लोग गर्मियों में कंफर्ट के लिए पहनना पसंद करते हैं। आज हम आपके लिए गोटा पट्टी के शानदार डिजाइन के साथ कफ्तान सूट की ये पीस लाए हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोटा पट्टी लॉन्ग सूट
गोटा पट्टी लॉन्ग सूट की ये डिजाइन दिखने में तो सुंदर है ही साथ ही शादी में पहनने के लिए शानदार पीस है। सूट की ये डिजाइन आपको न्यू ब्राइड लुक देगा।