शिफॉन साड़ी के साथ स्टाइल करें ये 6 ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन
Other Lifestyle May 08 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइंस
थोड़ा रॉयल और एथनिक लुक चाहिए तो आ डीप राउंड नेक के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज सिलवा सकती हैं। मैचिंग ब्लाउज भी काफी प्यारा और संस्कारी लुक देता है।
Image credits: pinterest
Hindi
ट्यूब ब्लाउज
सॉफ्ट और सोबर लुक के लिए आप लहरिया शिफॉन साड़ी के साथ ट्यूब ब्लाउज पहन सकती हैं। फैमिली फंक्शन के लिए बेस्ट डिजाइन है।
Image credits: pinterest
Hindi
हॉल्टरनेक ब्लाउज
येलो शिफॉन की साड़ी के साथ पिंक ब्लाउज परफेक्ट लगता है। आप हॉल्टरनेक ब्लाउज पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज
यदि आप ट्रेंडी और बोल्ड लुक चाहती हैं तो ब्रालेट ब्लाउज परफेक्ट ऑप्शन है। इसे सिंपल साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं। मिस मैच का जमाना है तो इस कलर कॉन्ट्रास्ट को जोड़ें।
Image credits: pinterest
Hindi
डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज़
शिफॉन की सादगी के साथ डीप नेक ब्लाउज़ ग्लैमरस टच देता है। पार्टी या डेट नाइट के लिए बेस्ट यह साड़ी और ब्लाउज लुक परफेक्ट है।