Hindi

शिफॉन साड़ी के साथ स्टाइल करें ये 6 ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन

Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइंस

थोड़ा रॉयल और एथनिक लुक चाहिए तो आ डीप राउंड नेक के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज सिलवा सकती हैं। मैचिंग ब्लाउज भी काफी प्यारा और संस्कारी लुक देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्यूब ब्लाउज

सॉफ्ट और सोबर लुक के लिए आप लहरिया शिफॉन साड़ी के साथ ट्यूब ब्लाउज पहन सकती हैं। फैमिली फंक्शन के लिए बेस्ट डिजाइन है।

Image credits: pinterest
Hindi

हॉल्टरनेक ब्लाउज

येलो शिफॉन की साड़ी के साथ पिंक ब्लाउज परफेक्ट लगता है। आप हॉल्टरनेक ब्लाउज पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

यदि आप ट्रेंडी और बोल्ड लुक चाहती हैं तो ब्रालेट ब्लाउज परफेक्ट ऑप्शन है। इसे सिंपल साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं। मिस मैच का जमाना है तो इस कलर कॉन्ट्रास्ट को जोड़ें।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज़

शिफॉन की सादगी के साथ डीप नेक ब्लाउज़ ग्लैमरस टच देता है। पार्टी या डेट नाइट के लिए बेस्ट यह साड़ी और ब्लाउज लुक परफेक्ट है।

Image credits: pinterest

सुहागिनों का बढ़ेगा नूर! वट सावित्री पूजा पर पहनें हैवी वर्क सलवार सूट

Monsoon Hair Care Guide: इन 6 टिप्स से चिपचिपे बाल और स्कैल्प की करें छुट्टी

पैरों में नजर आएगी गोटा की बहार, पहनें 8 ट्रेंडी Gota Patti Chappal Design

कॉलेज गर्ल का Glam रहेगा बरकरार! जींस के साथ चुनें 5 Crochet Top