Hindi

बैकलेस ब्लाउज में मोतियों का जलवा, 7 डिजाइन जो चुरा लेंगे दिल

Hindi

बैकलेस ब्लाउज दें नया लुक

बैकलेस के सेम डिजाइन से बोर हो गई हैं तो अपने लहंगा या साड़ी के साथ ऐसे खूबसूरत ब्लाउज बनवाएं। बैक में बना मोतियों का ब्लाउज को बेहद ग्लैमरस लुक दे रहा।

Image credits: pinterest
Hindi

बैकलेस सिंगल लाइन पर्ल डिजाइन

बैकलेस में डोरी और लटकन का जमाना अब पुराना हो गया है। आप अपने लुक को ट्रेंड के साथ बदलें, और अपने ब्लाउज में ऐसे पर्ल डिजाइन बनवाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

साड़ी हो या लहंगा, शादी सीजन में अपने लुक को परफेक्ट टच दें। स्लीव्स ब्लाउज में आप बैकलेस डिजाइन बनवाएं, साथ ही इसमें पर्ल को जोड़कर खूबसूत लुक रिक्रिएट करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

हॉल्टर नेक बैकलेस ब्लाउज

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन इन दिनों बेहद पसंद किया जा रहा। आप इस तरह का ब्लाउज डिजाइन अपनी साड़ी या लहंगे के साथ भी बनवा सकती हैं। इसमें पर्ल से बना लटकन ब्लाउज की खूबसूरती बढ़ा रहा।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टाइलिश बैकलेस ब्लाउज

खुद की शादी हो या घर की शादी हो आप अपने लहंगे और साड़ी के साथ ऐसे डीप नेक ब्लाउज डिजाइन को मोतियों से सजाएं। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

तीन लेयर वाला पर्ल डिजाइन

अगर आपको भी ब्लाउज के बैक में डीप नेक पसंद है तो आप इसे और भी खूबसूरत अंदाज दे सकते हैं। इसमें आप पर्ल की तीन लेयर यू शेप में बनवाएं। इसमें आपको ग्लैमरस लुक मिलेगा।

Image credits: pinterest

पंजाबी कुड़ी सी लगेंगी सोणी-सोणी! पहनें Nimrat Kaur से 6 सूट डिजाइन

नहीं पड़ेगी हाइलाइटर की जरूरत, Sai Pallavi सी सूट पहन बटोरें तारीफ

मम्मी लगेंगी बड़ी बहन, मदर्स डे पर गिफ्ट करें नीना गुप्ता सी 8 साड़ी-ब्लाउज

शिफॉन साड़ी के साथ स्टाइल करें ये 6 ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन