Hindi

पैर छूकर बहू सास को दे 2 ग्राम की ट्रेडीशनल Gold रिंग, होगी खूब तारीफ

Hindi

मीनाकारी ट्रेडीशनल गोल्ड रिंग

मीनाकारी ट्रेडीशनल गोल्ड रिंग अधिक उम्र की महिलाओं की बेहद पसंदीदा होती हैं। आप लाल और रहे रंग की 2 ग्राम की अंगूठी सास के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हॉलो गोल्ड रिंग डिजाइन

कम ग्राम के सोने में ट्रेडीशनल डिजाइन की हॉलो गोल्ड रिंग भी आप खरीद सकती हैं। ये डिजाइन आपकी सास को एक बार में पसंद आ जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

चुनें लीफ डिजाइन रिंग

आप मजबूती के साथ ही डिजाइनर रिंग चुन र ही हैं तो लीफ कट डिजाइन वाली अंगूठी खरीदें। दिखने में ये छल्ले सी होती है और सालो साल चलती है।

Image credits: pinterest
Hindi

फैंसी गोल्ड रिंग

अगर आपकी सास नए जमाने की फैशनेबल हैं तो उनके लिए फ्लोरल लुक वाली फैंसी गोल्ड रिंग चुनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल डिजाइन गोल्ड रिंग

फूलों और पत्तियों से सजी गोल्ड रिंग आपको आसानी से 2 से 3 ग्राम में मिल जाएगी। ऐसी डिजाइन को सभी उम्र की महिलाएं पसंद करती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बॉल डिजाइन रिंग

गोल्ड बॉल डिजाइन रिंग दिखने में हैवी होती हैं और क्लासी लुक देती हैं। आप चाहे तो कम ग्राम में भी ऐसी डिजाइन बनवा सकती हैं। 

Image credits: pinterest

आंटी वाले लुक को कहें टाटा बाय, पहनें बॉडीशेप पैडेड ब्लाउज डिजाइन

फैशन में लगाएं विंटेज तड़का, Office के लिए चुनें पोल्का प्रिंट 8 सूट

मोहल्ले वाले करेंगे घर में ताक-झांक, 7 सुंदर Carpet से सजाएं Room

सुनार से चेक कराएंगी सासु मां ! विदाई में पहनें Gold सुई धागा Earrings