Hindi

सुनार से चेक कराएंगी सासु मां ! विदाई में पहनें Gold सुई धागा Earrings

Hindi

सोने के सुई धागा

इयररिंग्स हर उम्र की महिलाएं पहनती हैं लेकिन जब बात गोल्ड इयररिंग्स की आती है तो ये हर ड्रेस संग फिट नहीं बैठते। फैशन दिखाते हुए सुई धागा इयररिंग्स खरीदें जो हर ड्रेस संग खिलेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

मयूर गोल्ड सुईधागा

सुई धागा इयररिंग्स को थोड़ा मॉर्डन और क्लासी टच जदेते हुए मयूर डिजाइन में खरीदें। ये लॉन्ग-मीडियम दोनों में मिल जाएंगे। इसे पहनकर आप रानी लगेंगी, पर ये बनवाने में भी महंगे होंगे।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल गोल्ड चेन इयररिंग्स

डेली-ऑफिस वियर के लिए फ्लोलर मोटिफ वाले गोल्ड चेन सुई धागा परफेक्ट है। ये हल्के होने के साथ लुक कमाल का देती है। यहां कलफुल नग लगे हैं आप इसे प्योर गोल्ड में बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक बीड लॉन्ग गोल्ड इयररिंग्स

कम बजट में सुई धागा पहनने की हसरत पूरी करते हुए काले मोतियों संग इसे खरीदें। ये बहुत प्यारे लगते हैं। आप इसे 5 ग्राम में बनवा सकती हैं। साथ ये पेंच और चेन दोनों में मिल जायेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

कान के लिए सोने के सुई धागा

चेन-स्टोन वाले सुई धागा एवरग्रीन रहते हैं। ये हर साड़ी-सूट और ड्रेस संग मैच हो जाते हैं। आप कुछ सोबर लेकिन मॉर्डन चाहती हैं तो बिना सोचे ऐसी डिजाइन वॉर्डरोब में शामिल करें। 

Image credits: instagram
Hindi

सुई धगा टॉप्स इयररिंग्स

मोती चेन पर ये सुई धागा टॉप्स पहन आप सेठानी से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली। ये डेलीवियर नहीं पर पार्टी लुक में चार चांद लगा देंगे। ये इयररिग्स हर फेस पर प्यारे जंचते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सुई धागा डिजाइन फोटो

हर रोज पहनने के लिए फूल-पत्ती पर ऐसी लंबी चेन वाले सुई धाा इयररिंग्स चुनें। ये आपको गुलाब-लोटस और कई फ्लावर मिल जायेंगे। पसंद के अकॉर्डिंग चेन छोटी-बड़ी कराई जा सकती है। 

Image credits: instagram

कर्ल हेयर में अलग होगा हुस्न का जलवा, बनाएं Sanya Malhotra सी हेयरस्टाइल

गोल चहरे और कर्ली बालों में खूब जचेंगे Anupama Parameswaran से जूलरी

बहू पर टिकेगी सहेलियों की नजर ! गिफ्ट दें 8 कलरफुल चांदी की पायल

रूप की रानी लगेंगी आप, Tissue Saree संग स्टाइल करें ये क्लासी जूलरी