रूप की रानी लगेंगी आप, Tissue Saree संग स्टाइल करें ये क्लासी जूलरी
Other Lifestyle Feb 18 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
पहनें हैवी चांद बाली
सोनम कपूर की तरह अगर सिंपल और सोबर लुक चाहिए, तो इस तरह हैवी चांद बाली पहन आप अपनी चहरे और टिशू साड़ी की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कुंदन चोकर सेट
जैसा कि आप फोटो में दिशा परमार को देख सकते हैं कि उन्होंने साड़ी की कूबसूरती दिखाने के लिए कैसे मिनिमल कुंदन चोकर सेट और टॉप्स पहना है आप भी इस तरह अपना जूलरी स्टाइल कर सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
टेंपल झुमका
टिशू साड़ी में चाहिए साउथ इंडियन फील तो इस तरह हैवी साड़ी में हैवी टेंपल झुमका, गले को खली और हाथों में कंगन पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पोल्की झुमका
पोल्की झुमका भी टिशू साड़ी के साथ खूब जचेगी, अगर झुमका बड़ा और हैवी है तो आप गले को खाली ही रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
एडी जूलरी सेट
हानिया आमिर की तरह टिशू साड़ी में रूप सुंदरी दिखने के लिए इस तरह के एडी जूलरी सेट पहन अपनी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पोल्की चोकर
टिशू साड़ी के साथ ज्यादा हैवी जूलरी नहीं पहनना है, इसके साथ आप जितना मिनिमल और सिंपल जूलरी पहनेंगे आपका लुक उतना अच्छा लगेगा, इसलिए आप पोल्की चोकर पहन सकते हैं।