Hindi

रूप की रानी लगेंगी आप, Tissue Saree संग स्टाइल करें ये क्लासी जूलरी

Hindi

पहनें हैवी चांद बाली

सोनम कपूर की तरह अगर सिंपल और सोबर लुक चाहिए, तो इस तरह हैवी चांद बाली पहन आप अपनी चहरे और टिशू साड़ी की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन चोकर सेट

जैसा कि आप फोटो में दिशा परमार को देख सकते हैं कि उन्होंने साड़ी की कूबसूरती दिखाने के लिए कैसे मिनिमल कुंदन चोकर सेट और टॉप्स पहना है आप भी इस तरह अपना जूलरी स्टाइल कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

टेंपल झुमका

टिशू साड़ी में चाहिए साउथ इंडियन फील तो इस तरह हैवी साड़ी में हैवी टेंपल झुमका, गले को खली और हाथों में कंगन पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पोल्की झुमका

पोल्की झुमका भी टिशू साड़ी के साथ खूब जचेगी, अगर झुमका बड़ा और हैवी है तो आप गले को खाली ही रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

एडी जूलरी सेट

हानिया आमिर की तरह टिशू साड़ी में रूप सुंदरी दिखने के लिए इस तरह के एडी जूलरी सेट पहन अपनी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पोल्की चोकर

टिशू साड़ी के साथ ज्यादा हैवी जूलरी नहीं पहनना है, इसके साथ आप जितना मिनिमल और सिंपल जूलरी पहनेंगे आपका लुक उतना अच्छा लगेगा, इसलिए आप पोल्की चोकर पहन सकते हैं।

Image credits: Pinterest

मेहंदी लगे पैरों में सजाएं फैशनेबल जूतियां, देखें एक से एक डिजाइन्स

ननद के ससुराल में होंगे गुणगान, भाभी गिफ्ट दे 22kt Gold Chain

चेहरे पर लगाएं ये 4 ऑयल, ग्लो देखकर सीक्रेट पूछने लगेंगी सहेलियां

सिंपल अनारकली में भी दिखेंगी अमीर बिटिया! साथ में पहनें 6 फैंसी कोटी