Hindi

ननद के ससुराल में होंगे गुणगान, भाभी गिफ्ट दे 22kt Gold Chain

Hindi

ट्रेंडी गोल्ड चेन डिजाइंस

ननद की शादी में सोने की चेन गिफ्ट करने का सोच रहे हैं? यहां देखें फैशनेबल और ट्रेंडी डिज़ाइन, हैवी गोल्ड मोती चेन से लेकर सिंपल लॉकेट स्टाइल तक।

Image credits: social media
Hindi

फैंसी स्टाइल गोल्ड चेन

ननद की शादी के लिए गोल्ड चेन खरीदने जा रहे हैं तो आप ऐसी फैंसी गोल्ड चेन चुन सकती हैं। इस तरह की गोल्ड मोतियों और हल्की लटकन वाली चेन यूनिक लगेगी। साथ ही ये हर लेडी को पसंद आएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी गोल्ड मोती चेन डिजाइन

नेकलेस स्टाइल में आप कुछ नया खरीद रहे हैं तो ऐसी हैवी गोल्ड मोती चेन डिजाइन खरीद सकते हैं। ये दिखने में काफी फैशनेबल लगती है और इसे कैरी करना भी आसान रहता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

सादा गोल्ड चेन डिजाइंस

बीड्स जैसे दिखने वाले इस तरह के डिजाइन वाली गोल्ड चेन भी बेस्ट हैं। ये आपको हैवी लुक देंगी। आपको ऐसे चेन में नेकलेस की जरूरत नहीं पड़ती है।

Image credits: pinterest
Hindi

लॉकेट स्टाइल गोल्ड चेन

आप सिंपल सी चेन की बजाय ननद को शादी में ऐसी लॉकेट स्टाइल गोल्ड चेन डिजाइन दे सकती हैं। ये दिखने में डीसेंट लुक देती हैं और मजबूत भी होती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी लुकिंग ब्रॉड गोल्ड चेन

आप बीड्स और लॉकेट की स्किप करके ऐसी हैवी लुकिंग ब्रॉड गोल्ड चेन डिजाइन भी खरीद सकती हैं। ये सादा पैटर्न में आती है और डैली वियर के लिए बेस्ट चॉइस रहती हैं। 

Image credits: pinterest

चेहरे पर लगाएं ये 4 ऑयल, ग्लो देखकर सीक्रेट पूछने लगेंगी सहेलियां

सिंपल अनारकली में भी दिखेंगी अमीर बिटिया! साथ में पहनें 6 फैंसी कोटी

कॉकटेल पार्टी में होठों से छलकेगा जाम, लगाएं ये 7 ग्लॉसी लिपिस्टिक

ना कजरे की धार ना मोतियों के हार, लहरिया ब्लाउज पहन करें 16 श्रृंगार!