सिंपल से अनारकली सूट के साथ आप एंब्रॉयडरी कोटी पहन सूट की शान बढ़ा सकती हैं। आपको मार्केट में आसानी से कोटी वाले सूट मिल जाएंगे।
आप सूट के साथ वेलवेट कोटी भी पहन सकती हैं जो दिखने में गॉर्जियस लुक देती हैं। आपको कोटी वाले सूट ₹1000 के अंदर मिल जाएंगे।
आप सिर्फ सिंपल स्लीवलेस कोटी ही नहीं बल्कि फुल स्लीव एंब्रॉयडरी कोटी भी अनारकली के साथ पेयर कर सकती हैं।
अगर आप एंब्रॉयडरी अनारकली सूट पहन रही हैं तो उसके साथ में कंट्रास्ट कलर की कोटी चुन सकती हैं जो की दिखने में क्लासी लगती है।
आप सिल्क सूट के साथ डार्क कंट्रास्ट कलर की कोटी चुनें। चाहे तो ब्लैक एंब्रॉयडरी कोटी को डिफरेंट सूट के साथ पेयर कर सकती हैं।
आप कोटी के साथ जरी वर्क वाला चुन सकती हैं। फ्लोरल डिजाइन के अनारकली में कोटी पहन आपका लुक खिल जाएगा।
कॉकटेल पार्टी में होठों से छलकेगा जाम, लगाएं ये 7 ग्लॉसी लिपिस्टिक
ना कजरे की धार ना मोतियों के हार, लहरिया ब्लाउज पहन करें 16 श्रृंगार!
ऑफिस डे बीतेगा हल्का, पहनें Gia Manek से 7 Lightweight Suits
शिव-पार्वती सी लगेगी जोड़ी ! शिवरात्रि पर दें बट्टू Gold Mangalsutra