ऑफिस डे बीतेगा हल्का, पहनें Gia Manek से 7 Lightweight Suits
Other Lifestyle Feb 18 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
जिया के शानदार सलवार सूट डिजाइंस
टीवी की फेमस अभिनेत्री जिया मानिक को कौन भूल सकता है। आज हम आपको गोपी बहु के शानदार सलवार सूट डिजाइंस दिखा रहे हैं जो कि आप ऑफिस में पहनकर जा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
डॉट प्रिंट फुल स्लीव चूड़ीदार सूट
आप डीवा की तरह ऑफिस में किसी भी कलर का ऐसा डॉट प्रिंट फुल स्लीव चूड़ीदार सूट पहनकर जा सकती हैं। इस तरह के डार्क कलर कुर्ती सूट यंग गर्ल्स के लिए बेस्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
बंधेज प्रिंट अंगरखा सूट
ऑफिस में डैली वियर के लिए इस तरह के बंधेज प्रिंट अंगरखा सूट आप पेयर कर सकती हैं। ऐसे फैंसी सूट आपको खूब स्टाइल देंगे। साथ ही ऐसे जॉर्जेट सूट पहनने पर बहुत ही लाइवेट रहते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड कॉटन सूट सेट
जिया मानिक की तरह आप ऐसा लाइटवेट वाला प्रिंटेड सूट सेट भी चुन सकती हैं। मल्टीकलर वाला ऐसा कॉटन सलवार-सूट लुक आपके ऑफिस के लिए बेस्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
लहरिया स्टाइल गोटा-पट्टी सूट
इस तरह का फैंसी लहरिया स्टाइल गोटा-पट्टी सूट आप ऑफिस में किसी भी खास दिन पहनकर जा सकती हैं। लाइटवेट में हैवी लुक देने की वजह से इन सूट की खूब डिमांड है।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रायडरी वर्क प्लाजो सूट सेट
आप एक्ट्रेस जिया मानिक के जैसे व्हाइट एंब्रायडरी वर्क प्लाजो सूट सेट से भी खुद को खूबसूरत बना सकती हैं। इसके संग बिग ऑक्सीडाइज झुमके काफी सूट करेंगे।