Hindi

क्यों ना घायल होंगे गली के मुंडे, जब पहनेंगी Ayesha khan सी 8 साड़ी

Hindi

गुलाबी कॉटन साड़ी विद नियॉन ग्रीन ब्लाउज

आयशा खान पिंक कलर की साड़ी और स्लीवलेस नियॉन ग्रीन ब्लाउज में अति सुंदर लग रही हैं। ऑक्सीडाइज झुमका उनके पूरे लुक में चार-चांद लगाने का काम कर रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

चेक ब्लू साड़ी

कॉलेज गर्ल हो या फिर ऑफिस गोइंग वुमन इस तरह की साड़ी उनके वार्डरोब में जरूर होनी चाहिए। ब्लू कलर की चेक साड़ी के साथ अदाकारा ने स्लीवलेस ब्लाउज जोड़ा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्राउन ऑर्गेंजा साड़ी

अगर आप चाहती हैं कि महफिल में सब सिर्फ आपको देखें तो फिर देर किस बात की। इस तरह की साड़ी जरूर खरीद लें। ब्राउन ऑर्गेंजा साड़ी के साथ सटल मेकअप आपको कयामत वाली ब्यूटी देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड कलर की प्लेन साड़ी

डेट नाइट पर जाना हो ता फिर पति देव को दीवाना बनाना। तो रेड कलर की साड़ी जरूर अपने क्लोसेट में रखें। सेंसुअल लुक के लिए आप डीप नेक ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक शिफॉन साड़ी

इसमें दो राय नहीं कि हर लड़की के वार्डरोब में एक ब्लैक साड़ी जरूर होनी चाहिए। क्योंकि इसकी खूबसूरती ही अलग होती है। थ्रेड वर्क से सजे ब्लैक साड़ी को आप अपने लिस्ट में शामिल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड साड़ी विद मोर बॉर्डर डिजाइंस

अब घर में कोई पूजा पाठ हो या फिर पर्व त्योहार में ट्रेडिशनल लुक देने की बात। आप आयशा की तरह रेड कलर की साड़ी अपने तन पर सजा सकती हैं। बूटी प्रिंट साड़ी का बॉर्डर बड़ा ही प्यारा है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक कॉटन सिल्क साड़ी

जरी बॉर्डर से सजे लाइट पिंक साड़ी में आयशा सेंसुअल लुक दे रही हैं। स्ट्रैप्स ब्लाउज के साथ उन्होंने इसे कैरी किया है। पिंक चूड़ियों से वो दिल लूट रही हैं।

Image credits: Instagram

फिदा होगा लड़का ! रिश्ता दिखाई में पहनें रु700 वाले ब्रासो सलवार सूट

पत्नी को सालगिरह पर गोल्ड करें गिफ्ट, कम बजट में खरीदें नोज पिन

भाई की शादी में नया लहंगा नहीं पड़ेगा महंगा, सिंपल है बेचने का जुगाड़

ग्लो करेगी सांवली सूरत! चुनें Anupama Parameswaran से सादा सूट