Hindi

ग्लो करेगी सांवली सूरत! चुनें Anupama Parameswaran से सादा सूट

Hindi

कलमकारी प्रिंट शरारा सूट

महाशिवरात्रि के मौके अगर आपके घर में पूजा हो रही हैं या आप किसी मंदिर में जा रही हैं तो, आप ऐसे कलमकारी प्रिंट शरारा सूट चुन सकती हैं। ये आपको बेस्ट ट्रेडिशनल वाइब्स देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

वाइट लाइनिंग प्लेन सूट सेट

इस तरह के प्लेन सूट सेट में आप बेहद ही संदर लगेंगी और इस सूट को आप कई सारे नेक डिजाइन और 3/4 स्लीव्स वाले स्टाइल में वियर कर सकती हैं। सादगी भरे अंदाज के लिए ऐसे पीस बेस्ट हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग चूड़ीदार ऑर्गेंजा सूट

इस तरह का लॉन्ग चूड़ीदार ऑर्गेंजा सूट आप ऑनलाइन मंगवा सकती हैं साथ ही दर्जी के साथ पास से भी इसे सिलवा सकती हैं। इसके साथ में कंट्रास्ट कलर या प्रिंटेड दुपट्टा कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड पैटर्न फुल स्लीव सूट

ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए आप इस तरह के प्रिंटेड पैटर्न फुल स्लीव सूट का भी चुनाव कर सकती हैं। ऐसे सूट के साथ अपना लुक कम्पलीट करने के लिए आप झुमके स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी सिल्क सूट सेट

इस तरह के बनारसी सिल्क सूट सेट को आप राउंड नेक जैसे ट्रेडिशनल नेकलाइन में खरीद सकती हैं। इसके साथ चूड़ीदार या प्लाजो वियर करें। इसमें आपका लुक बेहद ही अलग और खूबसूरत नजर आएगा।

Image credits: social media
Hindi

कट स्लीव प्लेन प्लाजो सूट

न्यू लुक पाने के लिए आप इस तरह के सूट का चुनाव कर सकती हैं। कट स्लीव प्लेन प्लाजो सूट में आपका लुक बेहद ही अलग और खूबसूरत नजर आएगा। इसे सिंपल चोकर के साथ वियर करें।

Image credits: social media

एग्जाम में अव्वल आई बिटिया, तो सुनार से बनवा लें ये Mini Payal Design

10 साल पुरानी बहू भी लगेगी नई दुल्हन सी! चुनें 6 किरन लेस बॉर्डर साड़ी

भोलेनाथ की भक्ति में राधा सी चमकें ! चुनें TV की राधा से सलवार सूट

Ex-BF भी करेगा फ्लर्ट, Flirting Day पर पहनें अजरक प्रिंट मिडी ड्रेस