ग्लो करेगी सांवली सूरत! चुनें Anupama Parameswaran से सादा सूट
Other Lifestyle Feb 18 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
कलमकारी प्रिंट शरारा सूट
महाशिवरात्रि के मौके अगर आपके घर में पूजा हो रही हैं या आप किसी मंदिर में जा रही हैं तो, आप ऐसे कलमकारी प्रिंट शरारा सूट चुन सकती हैं। ये आपको बेस्ट ट्रेडिशनल वाइब्स देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
वाइट लाइनिंग प्लेन सूट सेट
इस तरह के प्लेन सूट सेट में आप बेहद ही संदर लगेंगी और इस सूट को आप कई सारे नेक डिजाइन और 3/4 स्लीव्स वाले स्टाइल में वियर कर सकती हैं। सादगी भरे अंदाज के लिए ऐसे पीस बेस्ट हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लॉन्ग चूड़ीदार ऑर्गेंजा सूट
इस तरह का लॉन्ग चूड़ीदार ऑर्गेंजा सूट आप ऑनलाइन मंगवा सकती हैं साथ ही दर्जी के साथ पास से भी इसे सिलवा सकती हैं। इसके साथ में कंट्रास्ट कलर या प्रिंटेड दुपट्टा कैरी करें।
Image credits: social media
Hindi
प्रिंटेड पैटर्न फुल स्लीव सूट
ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए आप इस तरह के प्रिंटेड पैटर्न फुल स्लीव सूट का भी चुनाव कर सकती हैं। ऐसे सूट के साथ अपना लुक कम्पलीट करने के लिए आप झुमके स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी सिल्क सूट सेट
इस तरह के बनारसी सिल्क सूट सेट को आप राउंड नेक जैसे ट्रेडिशनल नेकलाइन में खरीद सकती हैं। इसके साथ चूड़ीदार या प्लाजो वियर करें। इसमें आपका लुक बेहद ही अलग और खूबसूरत नजर आएगा।
Image credits: social media
Hindi
कट स्लीव प्लेन प्लाजो सूट
न्यू लुक पाने के लिए आप इस तरह के सूट का चुनाव कर सकती हैं। कट स्लीव प्लेन प्लाजो सूट में आपका लुक बेहद ही अलग और खूबसूरत नजर आएगा। इसे सिंपल चोकर के साथ वियर करें।