आप सिंपल साड़ी के बजाय खास मौकों या फिर पूजा के दौरान आइवरी किरन लेस साड़ी चुन सकती हैं। ऐसी साड़ियां दिखने में दुल्हन वाली फीलिंग देती हैं।
आपको किरन लेस में डिफरेंट कलर मिल जाएंगे। रेड और ब्लैक कलर की साड़ी में ब्रॉन्ज किरन लेस बॉर्डर जम रहा है। आप भी ऐसी साड़ी पसंद करें।
सिंपल पर्पल ऑर्गेजा साड़ी को गोल्डन किरन बॉर्डर खास बना रहा है। ऐसी साड़ी के साथ आप एक हाथ में घड़ी और चूड़ी पहन खुद को ग्लैम लुक दे सकती हैं।
ऑर्गेंजा साड़ियों में आपको चौड़े बॉर्डर की किरन लेस साड़ी भी मिल जाएगी। बॉर्डर में वेलवेट और एब्रॉयडरी वर्क दिख रहा है।
आप गोल्डन साड़ी के साथ सिंपल बॉर्डर चुनने के बजाय गोल्डन किरन लेस चुन सकती हैं। ऐसी साड़ी सस्ते में ग्लैम लुक देती हैं।
टिशू सिल्क साड़ी में बूटी वर्क किया गया है। साथ ही गोल्डन किरन इसे खास बना रही है। आप भी वार्डरोब में ऐसी साड़ी चुनें।
भोलेनाथ की भक्ति में राधा सी चमकें ! चुनें TV की राधा से सलवार सूट
Ex-BF भी करेगा फ्लर्ट, Flirting Day पर पहनें अजरक प्रिंट मिडी ड्रेस
गोपी बहू सी दिखें संस्कारी, देवर की शादी में पहनें Giaa Manek से 8 लहंगे
बहू की बन जाएंगी बेस्ट फ्रेंड, सास करें Radhika Madan सी 8 साड़ी गिफ्ट