Hindi

10 साल पुरानी बहू भी लगेगी नई दुल्हन सी! चुनें 6 किरन लेस बॉर्डर साड़ी

Hindi

आइवरी किरन लेस साड़ी

आप सिंपल साड़ी के बजाय खास मौकों या फिर पूजा के दौरान आइवरी किरन लेस साड़ी चुन सकती हैं। ऐसी साड़ियां दिखने में दुल्हन वाली फीलिंग देती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रॉन्ज किरन लेस बॉर्डर साड़ी

आपको किरन लेस में डिफरेंट कलर मिल जाएंगे। रेड और ब्लैक कलर की साड़ी में ब्रॉन्ज किरन लेस बॉर्डर जम रहा है। आप भी ऐसी साड़ी पसंद करें।

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा गोल्डन किरन बॉर्डर साड़ी

सिंपल पर्पल ऑर्गेजा साड़ी को गोल्डन किरन बॉर्डर खास बना रहा है। ऐसी साड़ी के साथ आप एक हाथ में घड़ी और चूड़ी पहन खुद को ग्लैम लुक दे सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

चौड़े बॉर्डर कि किरन लेस साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ियों में आपको चौड़े बॉर्डर की किरन लेस साड़ी भी मिल जाएगी। बॉर्डर में वेलवेट और एब्रॉयडरी वर्क दिख रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

चुनें गोल्डन साड़ी में किरन लेस

आप गोल्डन साड़ी के साथ सिंपल बॉर्डर चुनने के बजाय गोल्डन किरन लेस चुन सकती हैं। ऐसी साड़ी सस्ते में ग्लैम लुक देती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

टिशू सिल्क किरन लेस साड़ी

टिशू सिल्क साड़ी में बूटी वर्क किया गया है। साथ ही गोल्डन किरन इसे खास बना रही है। आप भी वार्डरोब में ऐसी साड़ी चुनें।

Image credits: pinterest

भोलेनाथ की भक्ति में राधा सी चमकें ! चुनें TV की राधा से सलवार सूट

Ex-BF भी करेगा फ्लर्ट, Flirting Day पर पहनें अजरक प्रिंट मिडी ड्रेस

गोपी बहू सी दिखें संस्कारी, देवर की शादी में पहनें Giaa Manek से 8 लहंगे

बहू की बन जाएंगी बेस्ट फ्रेंड, सास करें Radhika Madan सी 8 साड़ी गिफ्ट