Hindi

बहू की बन जाएंगी बेस्ट फ्रेंड, सास करें Radhika Madan सी 8 साड़ी गिफ्ट

Hindi

पिंक ऑर्गेंजा साड़ी

पिंक कलर की ऑर्गेंजा साड़ी अपनी बहू और बेटी को देने के लिए बेस्ट गिफ्ट हो सकता है। राधिका मदान सी लाइटवेट साड़ी उनके तन पर कमाल की लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड थ्रेड वर्क कटआउट साड़ी

रेड कलर की साड़ी पर थ्रे का सुंदर काम किया गया है। वहीं बॉर्डर को कटआउट डिजाइन दिया गया है। इस तरह की साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क पर्पल साड़ी

नई नवेली बहू को या फिर बेटी की विदाई के समय आप इस तरह की सीक्वेंस वर्क से सजी हैवी साड़ी उसे गिफ्ट कर सकती हैं। ताउम्र ये आपकी बेटी या बहू को सुंदर बनाएंगी जब-जब वो इसे पहनेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लावर प्रिंट ग्रे साड़ी

ग्रे कलर की साड़ी पर पिंक फ्लावर प्रिंट काफी जानदार लुक दे रहा है। लाइट वेट साड़ी के साथ राधिका मदान ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। आप भी अदाकारा के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो रफल साड़ी

येलो कलर के रफल साड़ी में राधिका बोल्ड लुक दे रही हैं। यंग गर्ल पर इस तरह की रफल साड़ी बहुत ही शानदार लुक क्रिएट करती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन सी ग्रीन साड़ी

सीक्वेंस ब्रालेट ब्लाउज के साथ राधिका ने सी ग्रीन साड़ी को बोल्ड तरीके से स्टाइल किया है। अगर आपको अपना हुस्न फ्लॉन्ट करना है तो इस तरह की साड़ी और ब्लाउज चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक सीक्वेंस वर्क साड़ी

ब्लैक सीक्वेंस वर्क साड़ी उन महिलाओं के लिए हैं जिसे काला से प्यार है। इस तरह की चमकदार साड़ी आप नाइट आउट के दौरान कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

Curly Hair Girls पहनें Anupama Parameswaran सी 8 ट्रेडिशनल साड़ी, दिखेंगी प्यारी

चीनी मिट्टी के टूटे कप की कलाकारी, बनाएं होम डेकोर की नई कहानी

रोका में सहेली पर टिकेगी नजर, खूब रुबाब देंगे Readymade सूट

फैंसी झुमकों से कान में खुजली+एलर्जी? ये 5 टिप्स देंगी राहत