चीनी मिट्टी के टूटे कप की कलाकारी, बनाएं होम डेकोर की नई कहानी
Hindi

चीनी मिट्टी के टूटे कप की कलाकारी, बनाएं होम डेकोर की नई कहानी

बैंगल्स के रूप में करें इस्तेमाल
Hindi

बैंगल्स के रूप में करें इस्तेमाल

अगर आपके पास फ्लोरल डिजाइन के सिरेमिक टूटे हुए कप है, तो आप उसे शार्प कटर की मदद से राउंड शेप में कट करें और इसके कड़े या बैंगल्स बनाएं।

Image credits: Pinterest
टूटे कप में लगाएं प्लांट्स
Hindi

टूटे कप में लगाएं प्लांट्स

बच्चों के पुराने कार्टून बने हुए टूटे कप को फेंकने की जगह आप इसमें थोड़ी सी मिट्टी भर कर मनी प्लांट या शो प्लांट लगाकर घर के किसी कोने में रख सकते हैं।

Image credits: Pinterest
डेकोरेटिव हैंगिंग बनाएं
Hindi

डेकोरेटिव हैंगिंग बनाएं

पुराने टूटे हुए सिरेमिक कप को एक स्ट्रिंग की मदद से जोड़ें। इसमें कुछ बीट्स लगाएं और आंगन के पड़े पर हैंगिंग या वॉल हैंगिंग के रूप में घर में इस्तेमाल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लावर बास बनाएं

पुराने टूटे हुए कप को इस तरह से ग्लू गन की मदद से अटैच करके आप एक डेकोरेटिव सा फ्लावर वास बनाकर इसमें आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स भी लगा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ज्वेलरी होल्डर बनाएं

टूटे हुए सिरेमिक कप और प्लेट को इस तरह से ड्रेसिंग टेबल के पास स्टिक करके आप इसमें ज्वेलरी या मेकअप का समान रख सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लैंप के रूप में करें इस्तेमाल

पुराने टूटे हुए कप से कुछ इनोवेटिव बनाने के लिए आप साइड लैंप में इस तरह से कप और प्लेट को अटैच करके एक डेकोरेटिव और एस्थेटिक सा लैंप बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कैंडल स्टैंड के रूप में करें इस्तेमाल

पुराने टूटे हुए कप को इस तरह से अरेंज करते हुए आप इसमें बड़ी और मोटी सी कैंडल लगाकर कैंडल स्टैंड भी बना सकते हैं और इसे डाइनिंग टेबल या घर के किसी कॉर्नर पर सजाएं।

Image credits: Pinterest

रोका में सहेली पर टिकेगी नजर, खूब रुबाब देंगे Readymade सूट

फैंसी झुमकों से कान में खुजली+एलर्जी? ये 5 टिप्स देंगी राहत

Delhi-NCR तक होंगे गुणगान, भाभी पहनें Tina Datta सी 9 साड़ी

पार्वती स्वरूपा लगेगी बहु, शिवरात्रि पर दें Anupama सी 8 साड़ी