Delhi-NCR तक होंगे गुणगान, भाभी पहनें Tina Datta सी 9 साड़ी
Other Lifestyle Feb 17 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
टीना दत्ता की ट्रेंडी साड़ियां
टीना दत्ता के साड़ी कलेक्शन से इंस्पायर होकर नई भाभियां अपना स्टाइल अपग्रेड करें। सिंपल से लेकर डिजाइनर साड़ी तक, हर मौके के लिए परफेक्ट लुक।
Image credits: Our own
Hindi
जरी बॉर्डर ब्लॉक प्रिंट साड़ी
टीना दत्ता इस जरी बॉर्डर वाली ब्लॉक प्रिंट साड़ी में कमाल लग रही हैं। मैरिड वूमन के लिए ऐसी साड़ियां लेटेस्ट और बेस्ट चॉइस हैं। इसे आप कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ वियर करें।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट लाइटवेट ऑर्गेंजा साड़ी
फैशनेबल भाभी बनना है तो टीना दत्ता की तरह ऐसी डिजाइनर फ्लोरल प्रिंट लाइटवेट ऑर्गेंजा साड़ी चुनें। ये आपको ससुराल और रिश्तेदारों के बीच क्लासी लुक देगी।
Image credits: social media
Hindi
प्लेन गोल्डन सिल्क साड़ी
खूबसूरत गोल्डन कलर की साड़ी हर लेडी की पहली पसंद होती है। इसके साथ टीना ने बेहद स्टाइलिश गोल्डन ब्लाउज पेयरअप किया है। फैशन स्टोर्स में आपको मिलती-जुलती साड़ी मिल जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
बारीक प्रिंटेंड साटन सिल्क साड़ी
ओपन पल्लू ड्रेपिंग के साथ नई भाभियां इस तरह की स्टाइलिश बारीक प्रिंटेंड साटन सिल्क साड़ी चुन सकती हैं। यह आपके अंदाज को बेहद अलग बना देगी है। पहनने पर भी स्टनिंग लगेगी।
Image credits: instagram
Hindi
प्लेन शिफॉन पिंक साड़ी
प्लेन साड़ियां हर किसी की बटेक लिस्ट का हिस्सा है। आप कट स्लीव ब्लाउज के साथ टीना की तरह ऐसी साड़ी किसी डे पार्टी में कैरी कर सकती हैं। इस सादगी के गुणगान, रिश्तेदार भी करेंगे।
Image credits: social media
Hindi
सॉफ्ट नेट प्लेन साड़ी
इस तस्वीर में टीना दत्ता एक शानदार सॉफ्ट नेट प्लेन साड़ी में नजर आ रही हैं। इसमें बीच में फ्लोरल मोटिफ्स हैं। इस साड़ी के साथ टीना ने नेट ब्लाउज पहना है।
Image credits: instagram
Hindi
लाइनिंग ब्लॉक प्रिंट साड़ी
टीना दत्ता की ये लाइनिंग ब्लॉक प्रिंट साड़ी भी कमाल की चॉइस है। इसके साथ कंट्रास्ट ब्लाउज कमाल का स्टाइल दे रहा है। सादगी के लिए ये साड़ी लुक परफेक्ट है।