टीना दत्ता के साड़ी कलेक्शन से इंस्पायर होकर नई भाभियां अपना स्टाइल अपग्रेड करें। सिंपल से लेकर डिजाइनर साड़ी तक, हर मौके के लिए परफेक्ट लुक।
टीना दत्ता इस जरी बॉर्डर वाली ब्लॉक प्रिंट साड़ी में कमाल लग रही हैं। मैरिड वूमन के लिए ऐसी साड़ियां लेटेस्ट और बेस्ट चॉइस हैं। इसे आप कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ वियर करें।
फैशनेबल भाभी बनना है तो टीना दत्ता की तरह ऐसी डिजाइनर फ्लोरल प्रिंट लाइटवेट ऑर्गेंजा साड़ी चुनें। ये आपको ससुराल और रिश्तेदारों के बीच क्लासी लुक देगी।
खूबसूरत गोल्डन कलर की साड़ी हर लेडी की पहली पसंद होती है। इसके साथ टीना ने बेहद स्टाइलिश गोल्डन ब्लाउज पेयरअप किया है। फैशन स्टोर्स में आपको मिलती-जुलती साड़ी मिल जाएगी।
ओपन पल्लू ड्रेपिंग के साथ नई भाभियां इस तरह की स्टाइलिश बारीक प्रिंटेंड साटन सिल्क साड़ी चुन सकती हैं। यह आपके अंदाज को बेहद अलग बना देगी है। पहनने पर भी स्टनिंग लगेगी।
प्लेन साड़ियां हर किसी की बटेक लिस्ट का हिस्सा है। आप कट स्लीव ब्लाउज के साथ टीना की तरह ऐसी साड़ी किसी डे पार्टी में कैरी कर सकती हैं। इस सादगी के गुणगान, रिश्तेदार भी करेंगे।
इस तस्वीर में टीना दत्ता एक शानदार सॉफ्ट नेट प्लेन साड़ी में नजर आ रही हैं। इसमें बीच में फ्लोरल मोटिफ्स हैं। इस साड़ी के साथ टीना ने नेट ब्लाउज पहना है।
टीना दत्ता की ये लाइनिंग ब्लॉक प्रिंट साड़ी भी कमाल की चॉइस है। इसके साथ कंट्रास्ट ब्लाउज कमाल का स्टाइल दे रहा है। सादगी के लिए ये साड़ी लुक परफेक्ट है।