गिफ्ट के लिए हो या घर में सजाने के लिए, आप टिशू पेपर की मदद से आप टेक्सचर्ड आर्ट करें और अपने घर की खूबसूरती बढ़ाएं, ये बनाना बहुत आसान है।
खाली दीवार को भरना चाह रहे हैं, तो ऐसे वॉल हैंगिग क्राफट भी आप टिशू पेपर की मदद से बनाएं और कोने की खूबसूरती बढ़ाएं।
किसी को बुके गिफ्ट करना चाह रहे हैं, तो हैंड मेड बुके से बढ़िया ऑप्शन कुछ और हो ही नहीं सकता। बुके के लिए इस तरह टिशू पेपर के मदद से फ्लावर बना लें।
टिशू पेपर के इस्तेमाल से आप बेहद खूबसूरत गुलाब के फूल बना सकते हैं, जो कि बेहद खूबसूरत दिखते हैं।
मार्केट के महंगे टेडी से कुछ अलग और कास चाहिए, ततो घर पर ही आप टिशू पेपर की मदद से टेडी बियर बना सकते हैं।
दीवार सजाने के लिए हो या गणपति या बर्थडे के लिए डेकोरेशन करना हो, इस तरह टिशू पेपर की मदद से आप दीवार सजाने के लिए आइटम टिशू पेपर से बना सकते हैं।
घर में खाली पड़े वास और पॉट को भरना चाहते हैं, तो ऐसे टिशू पेपर की मदद से बच्चों के साथ मिलकर टिशू पेपर फ्लावर भी बना सकते हैं, जो दिखने में बहुत खूबसूरत है।