साफ-सफाई ही नहीं, Home Decor के लिए Tissue Paper का ऐसे करें Use
Other Lifestyle Feb 17 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
टेक्सचर्ड आर्ट करें
गिफ्ट के लिए हो या घर में सजाने के लिए, आप टिशू पेपर की मदद से आप टेक्सचर्ड आर्ट करें और अपने घर की खूबसूरती बढ़ाएं, ये बनाना बहुत आसान है।
Image credits: Pinterest
Hindi
वॉल हैंगिग आर्ट
खाली दीवार को भरना चाह रहे हैं, तो ऐसे वॉल हैंगिग क्राफट भी आप टिशू पेपर की मदद से बनाएं और कोने की खूबसूरती बढ़ाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बुके बना लें
किसी को बुके गिफ्ट करना चाह रहे हैं, तो हैंड मेड बुके से बढ़िया ऑप्शन कुछ और हो ही नहीं सकता। बुके के लिए इस तरह टिशू पेपर के मदद से फ्लावर बना लें।
Image credits: Pinterest
Hindi
रोज़ बना लें
टिशू पेपर के इस्तेमाल से आप बेहद खूबसूरत गुलाब के फूल बना सकते हैं, जो कि बेहद खूबसूरत दिखते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
टेडी बियर बनाएं
मार्केट के महंगे टेडी से कुछ अलग और कास चाहिए, ततो घर पर ही आप टिशू पेपर की मदद से टेडी बियर बना सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
वॉल डेकोर आइटम बनाएं
दीवार सजाने के लिए हो या गणपति या बर्थडे के लिए डेकोरेशन करना हो, इस तरह टिशू पेपर की मदद से आप दीवार सजाने के लिए आइटम टिशू पेपर से बना सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
वास या पॉट के लिए फ्लावर बना लें
घर में खाली पड़े वास और पॉट को भरना चाहते हैं, तो ऐसे टिशू पेपर की मदद से बच्चों के साथ मिलकर टिशू पेपर फ्लावर भी बना सकते हैं, जो दिखने में बहुत खूबसूरत है।