महाशिवरात्रि पर लगाएं सुंदर Mehndi Design, देखें लेटेस्ट डिजाइन
Hindi

महाशिवरात्रि पर लगाएं सुंदर Mehndi Design, देखें लेटेस्ट डिजाइन

शिव पार्वती डिजाइन
Hindi

शिव पार्वती डिजाइन

महाशिवरात्रि पर अपने हाथों में शिव पार्वती के डिजाइन वाली मेहंदी लगाएं। एक हाथ में औरत वाली डिजाइन जिसके हाथों में दीपक है। ये मेहंदी डिजाइन महाशिवरात्रि को खास बनाएगा।

Image credits: pinterest
बैक फुल हैंड मेहंदी डिजाइन
Hindi

बैक फुल हैंड मेहंदी डिजाइन

बैक फुल हैंड मेहंदी डिजाइन लगा रही है तो ये डिजाइन बनाएं। इसमें बीच में बड़ा फ्लावर मेहंदी को खूबसूरत बना रहा।

Image credits: pinterest
सिंपल मेहंदी डिजाइन
Hindi

सिंपल मेहंदी डिजाइन

सिंपल मेहंदी डिजाइन के लिए ये डिजाइन बना सकती हैं। इसमें फूल-पत्ता वाला डिजाइन हाथों में मेहंदी रचने के बाद बेहद खूबसूरत लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर मेहंदी डिजाइन

मिरर मेहंदी डिजाइन नया और यूनिक है। फिलहाल इस तरह के डिजाइन का डिमांड है। आप शिवरात्रि में ऐसे डिजाइन बनाएं। ये खूबसूरत के साथ क्लासिक लग रहा।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्राइड मेहंदी

ज्यादातर ऐसे डिजाइन ब्राइड को लगाया जाता है। अगर आपकी अभी अभी हुई है, तो आप ये डिजाइन बेसक लगा सकती हैं। आपके हाथों की शोभा बढ़ जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

लाइन मेहंदी डिजाइन

अपने हाथों में झटपट मेहंदी लगाना चाहती हैं तो ये डिजाइन लगाएं। इस डिजाइन को बनाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

मोर डिजाइन

अपने बैक हैंड पर मोर बनावाएं, ये टैटो के साथ मेहंदी डिजाइन भी है। इसे बनाना बेहद आसान है। 

Image credits: pinterest

सुहागरात में दिखें सुपर हॉट ! साड़ी संग चुनें 1k वाले Bridal Blouse

शाही बच्चों के लिए संस्कृत में सुंदर नाम, देखें पॉपुलर और यूनिक नेम

बिटिया से बहू तक फैशन रहेगा टॉप! सास गिफ्ट करें 5-10gm Gold Necklace

शादी के मौके पर नाखूनों को दें ब्यूटीफुल लुक, ट्राई करें ये डिजाइंस