शादी के मौके पर नाखूनों को दें ब्यूटीफुल लुक, ट्राई करें ये डिजाइंस
Hindi

शादी के मौके पर नाखूनों को दें ब्यूटीफुल लुक, ट्राई करें ये डिजाइंस

फ्लोरल नेल आर्ट डिजाइन
Hindi

फ्लोरल नेल आर्ट डिजाइन

फूल-पत्ती वाला नेल आर्ट डिजाइन बहुत ही फ्रेश लुक देते हैं। इसमें आप कई रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह के नेल आर्ट डिजाइन को बनाने के लिए आप टूथपिक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
पोल्का डॉट नेल आर्ट डिजाइन
Hindi

पोल्का डॉट नेल आर्ट डिजाइन

इस नेल आर्ट को किसी भी नेल पॉलिश से मैचिंग कलर कॉम्बिनेशन में सिर्फ एक स्टिक की मदद से घर पर आसानी से बनाया जा सकता है।

Image credits: pinterest
सिंपल नेल आर्ट डिजाइन
Hindi

सिंपल नेल आर्ट डिजाइन

अगर आप सिंपल लुक में नेल आर्ट बनाना चाहती हैं तो इस तरह से आप कोई भी ग्लॉसी नेल पेंट लगाकर सिर्फ नेल की नोक पर गोल्डेन कलर से यह डिजाइन बना सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्टोन नेल आर्ट डिजाइन

घर पर आप आसानी से नेल ग्लू की मदद से कोई भी सिंपल नेल पॉलिश लगा सकती हैं और ऊपर कई तरह के डिजाइन में स्टोन लगा सकती हैं। इस तरह का स्टोन नेल आर्ट देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टी कलरनेल आर्ट डिजाइन

आप चाहें तो अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल करके भी नेल आर्ट डिजाइन बना सकती हैं। इसमें आप इंद्रधनुष के रंगों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्लिटर डिजाइन नेल आर्ट

अगर आपने लाइट कलर का आउटफिट पहना है तो खूबसूरत लुक पाने के लिए आप इस तरह का नेल आर्ट डिजाइन बना सकती हैं। इस नेल आर्ट को ग्लिटर की मदद से बनाया जाता है।

Image credits: pinterest

महंगा छोड़ सस्ता खरीदें ! ₹50 की बिछिया से पाएं चांदी जैसा लुक

हैवी पायल का पुराना हुआ जमाना ! Newlywed ट्राई करें 5 ट्रेंडी पायल

40+ की उम्र में भी स्किन दिखेगी जवां, अपनाएं ये 3 होम रेमेडीज

Bold+Chic लगेगी 20s गर्ल, चुनें Anjini Dhawan से मॉडर्न ब्लाउज