Hindi

महंगा छोड़ सस्ता खरीदें ! ₹50 की बिछिया से पाएं चांदी जैसा लुक

Hindi

चांदी नहीं पहनें ऑक्सीडाइज्ड बिछिया

बिछिया के बिना महिलाओं का सुहाग अधूरा माना जाता है लेकिन चांदी महंगी के होने कारण सालों महिलाएं बिछिया नहीं खरीद पाती है। ऐसे में ऑक्सीडाइस्ड बिछिया पहनें जो 50-150 तक मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

मोती लगी सिल्वर बिछिया

मोती लगी ये सिल्वर ऑक्सीडाइस्ड बिछिया पैरों को रॉयल दिखाने लुक देगी। आजकल सेट से ज्यादा सिंगल बिछिया पसंद की जा रही है। आप 100 रु तक इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मयूर बिछिया डिजाइन

मयूर डिजाइन बिछिया भड़कीला लुक देने के साथ बहुत शानदार लुक देती है। इसे एडजस्टेबल और छल्ले दोनों पर खरीदा जा सकता है। टाइट बजट में भी 150 रु वाली ये बिछिया सेठानी लुक देंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

राउंड शेप सिल्वर बिछिया

राउंड शेप ऑक्सीडाइज्ड चांदी की बिछिया उन महिलाओं के लिए बेस्ट है जो केवल एक ही उंगली में सुहाग की निशानी पहनती है। ये तो सोबर है हालांकि ये नग-स्टोन में 150 रु तक मिल जायेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

फूल आकार की बिछिया डिजाइन

फूल आकार की चांदी बिछिया महिलाओं को पसंद आती है लेकिन आप फैशन फ्लॉन्ट करते हुए 50-100 रु वाली ऑक्सीडाइज्ड बिछिया पहनें। ये डेलीवियर के लिए बेस्ट है। इनकी चमक भी जल्दी नहीं जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

नग वाली सिल्वर बिछिया

नग वाली एडजस्टेबल बिछिया पैरों की सुंदरता बढ़ती है। कुछ हल्का और सोबर चाहिए तो इसे चुनें। मार्केट में ये आपको बजट+वैरायटी दोनों के अकॉर्डिंग मिल जायेगी, जिसे पहन आप रानी लगेंगी।

Image credits: instagram

हैवी पायल का पुराना हुआ जमाना ! Newlywed ट्राई करें 5 ट्रेंडी पायल

40+ की उम्र में भी स्किन दिखेगी जवां, अपनाएं ये 3 होम रेमेडीज

Bold+Chic लगेगी 20s गर्ल, चुनें Anjini Dhawan से मॉडर्न ब्लाउज

शिव विवाह में पहनें श्री लीला से 8 लहंगे, मां गौरी सी लगेंगी प्यारी