Hindi

Bold+Chic लगेगी 20s गर्ल, चुनें Anjini Dhawan से मॉडर्न ब्लाउज

Hindi

वेलवेट ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज

अगर आप हमेशा बोरिंग ब्लाउज डिजाइन पहनकर थक गई हैं, तो इस बार कुछ नया और अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए वेलवेट ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज आजमाएं। यह देखने में बेहद खूबसूरत लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नॉड स्टाइल ब्लाउज

एक्ट्रेस का यह डिजाइनर ब्लाउज आपकी साड़ी में चार-चांद लगा देगा। ऐसे हॉल्टर नॉड स्टाइल ब्लाउज डिजाइन यंग गर्ल्स को बेहद अट्रैक्ट करते है।

Image credits: social media
Hindi

डिजाइनर स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

एक्ट्रेस का डिजाइनर स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज बेहद खूबसूरत लग रहा है। आप इस ब्लाउज को अपने हैवी लहंगे या सिंपल लॉन्ग स्कर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

इन्फीनिटी स्टाइल नूडल स्ट्रैप ब्लाउज

अगर आप साड़ी में स्टाइलिश और क्लासी लुक चाहती हैं, तो अंजनी धवन की तरह ऐसा इन्फीनिटी स्टाइल नूडल स्ट्रैप ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। साथ में छोटे पर्ल इयररिंग्स चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

वीनेक गोल्डन शिमरी ब्लाउज

आप एक्ट्रेस के इस वीनेक गोल्डन शिमरी ब्लाउज डिजाइन को भी ट्राई कर सकती हैं। ये कट स्लीव वाला शानदार और एवरग्रीन स्टाइल है। इसे आप क्रॉप स्टाइल में सिलवाएं। 

Image credits: facebook
Hindi

प्रिंटेड डिजाइनर नूडल स्ट्रैप ब्लाउज

आप हैवी डिजाइनर नूडल स्ट्रैप ब्लाउज के साथ हैवी लहंगे को स्टाइल कर सकती हैं। यह आपको महफिल की स्पॉट लाइट बना देगा।

Image credits: instagram

शिव विवाह में पहनें श्री लीला से 8 लहंगे, मां गौरी सी लगेंगी प्यारी

शिवभक्ति में डूबे नारी, शिवरात्रि पर पहनें Shiva Printed Saree

मतवाली होगी चाल, स्टाइल+लुक मचाएगा धमाल, पहनें 7 Kolhapuri चप्पल

Office में 50+ भी दिखेंगे Handsome! पहनें Amitabh Bachchan से कोट-पैंट