बिटिया से बहू तक फैशन रहेगा टॉप! सास गिफ्ट करें 5-10gm Gold Necklace
Hindi

बिटिया से बहू तक फैशन रहेगा टॉप! सास गिफ्ट करें 5-10gm Gold Necklace

महिलाओं के लिए सोने के हार
Hindi

महिलाओं के लिए सोने के हार

महिलाओं के बिना गले के लिए सोने का हार जरूरी होता है। शादी-पार्टी तक हर साड़ी संग जंचता है। नेकलेस खरीदने की सोच रही हैं पर गोल्ड रेट ने परेशान किया है तो 5 ग्राम गोल्ड हार देखें।

Image credits: Facebook
5 ग्राम गोल्ड नेकलेस
Hindi

5 ग्राम गोल्ड नेकलेस

5-7 ग्राम सोने में आप इस तरह का चोकर गोल्ड नेकलेस बनवा सकती हैं। इसे मयूर औप पत्ती डिजाइन में तैयार किया गया है। जबकि हुक की जगह धागे वाली चेन हैं जो इसे मजबूत+कंफर्ट दोनों देगा।

Image credits: Facebook
फ्लोरल सोने का हार
Hindi

फ्लोरल सोने का हार

सेलेब ज्वेलरी पसंद करती हैं तो ज्वेलरी कलेक्शन अपग्रेड करते हुए फ्लोरल गोल्ड नेकलेस खरीदें। ये गले को भरा दिखाएगा। इसे राउंड चेन के साथ खुल लॉक पर बनाया गया है। जो मजूबती भी देगा।

Image credits: Facebook
Hindi

हसुली गोल्ड नेकलेस

हसुली गोल्ड नेकलेस रानी-महारानी पहना करती थीं। आप कुछ अलग और भड़कीला चाहती हैं तो 10 ग्राम में ऐसा हार बनवाएं। यहां पर पैडेंट थोड़ा हैवी लेकिन 10 ग्राम में लॉकेट थोड़ा हल्का होगा।

Image credits: Facebook
Hindi

हल्का सोने का हार

बहूरानी के लिए सोने का हार बनवाना है तो ज्यादा सोचने की बजाय आप पतली सी डिजाइन पर ऐसा नेकलेस तैयार कराएं। ये 10 ग्राम तक बन जायेगा। ये गले की रौनक संग महफिल में मान बढ़ाएगा।

Image credits: Facebook
Hindi

गोल्ड चेन हार डिजाइन

बिटिया रानी वर्किंग वुमन हैं तो ज्यादा ट्रेडिशनल की बजाय चेन स्टाइल गोल्ड नेकलेस तोहफे में दें। इसे बेटी हर आउटफिट संग कैरी कर सकती हैं। 10-12 ग्राम सुनार इसे बना देगा। 

Image credits: Facebook
Hindi

10 ग्राम गोल्ड नेकलेस

10 ग्राम में लटकन वाला ये गोल्ड नेकलेस बन जाएगा। आप शादी के लिए हार बनवा रही हैं तो ये बेस्ट है। लाइटवेट होने के साथ भड़कीला लग रहा है। हर कोई इसे 5 तोले से कम तो नहीं समझने वाला।

Image credits: Facebook

शादी के मौके पर नाखूनों को दें ब्यूटीफुल लुक, ट्राई करें ये डिजाइंस

महंगा छोड़ सस्ता खरीदें ! ₹50 की बिछिया से पाएं चांदी जैसा लुक

हैवी पायल का पुराना हुआ जमाना ! Newlywed ट्राई करें 5 ट्रेंडी पायल

40+ की उम्र में भी स्किन दिखेगी जवां, अपनाएं ये 3 होम रेमेडीज