अंगरखा ब्लाउज के पैटर्न में एक और डिजाइन ये भी है, इसमें आपको अंगरखा पैटर्न के साथ चुड़ीदार स्लीव भी मिल जाएगा, जो आपकी साड़ी की खूबसूरती को बढ़ा देगी।
पट्टू साड़ी के साथ खुशी कपूर ने बेहद खूबसूरत सिल्क फैब्रिक में नग-मोती के काम वाला एंब्रॉयडेड ब्लाउज पहना है, जो कि आपके सिल्क बनारसी साड़ी की खूबसूरती को बढ़ाएगा।
टिशू, सिंथेटिक और ऑर्गेंजा समेत दूसरे साड़ी की खूबसूरती को बढ़ा चाह रहे हैं, तो ऐसे वेलवेट के एंब्रॉयडरी वाले अंगरखा ब्लाउज आपके पास जरूर होना चाहिए।
अंगरका ब्लाउज में आपको इस तरह कढ़ाई के काम के साथ फुल स्लीव मिलेगा, जो आपके साड़ी और लहंगे को अलग और यूनिक लुक देगा।
सिंपल और सोबर अंगरखा ब्लाउज चाहिए, तो इस तरह के वी-नेक में भी ब्लाउझ बनवा सकते हैं, जो कि आपके डेली वियर साड़ी के लिए परफेक्ट मैच होगा।
अंगरखा ब्लाउज में आपको कई पैटर्न मिलेंगे उसी में से एक है, थ्री फोर्थ स्लीव पैटर्न जो आपके किसी भी साड़ी के साथ जचेगी।
सिल्क फैब्रिक में ये हल्के एंब्रॉयडरी के काम के साथ अंगरखा ब्लाउज का डिजाइन है, इसे आप कॉटन और ऑर्गेंजा साड़ी के साथ पहन सकते हैं।