सिल्क हो या कॉटन साड़ी, पहनें Angrakha Blouse Design चमक उठेगा बदन!
Other Lifestyle Feb 17 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
चुड़ीदार स्लीव अंगरखा ब्लाउज
अंगरखा ब्लाउज के पैटर्न में एक और डिजाइन ये भी है, इसमें आपको अंगरखा पैटर्न के साथ चुड़ीदार स्लीव भी मिल जाएगा, जो आपकी साड़ी की खूबसूरती को बढ़ा देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्क फैब्रिक एंब्रॉयडेड अंगरखा ब्लाउज
पट्टू साड़ी के साथ खुशी कपूर ने बेहद खूबसूरत सिल्क फैब्रिक में नग-मोती के काम वाला एंब्रॉयडेड ब्लाउज पहना है, जो कि आपके सिल्क बनारसी साड़ी की खूबसूरती को बढ़ाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
वेलवेट अंगरखा ब्लाउज
टिशू, सिंथेटिक और ऑर्गेंजा समेत दूसरे साड़ी की खूबसूरती को बढ़ा चाह रहे हैं, तो ऐसे वेलवेट के एंब्रॉयडरी वाले अंगरखा ब्लाउज आपके पास जरूर होना चाहिए।
Image credits: Pinterest
Hindi
फुल स्लीव अंगरखा ब्लाउज
अंगरका ब्लाउज में आपको इस तरह कढ़ाई के काम के साथ फुल स्लीव मिलेगा, जो आपके साड़ी और लहंगे को अलग और यूनिक लुक देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
वी-नेक अंगरखा ब्लाउज
सिंपल और सोबर अंगरखा ब्लाउज चाहिए, तो इस तरह के वी-नेक में भी ब्लाउझ बनवा सकते हैं, जो कि आपके डेली वियर साड़ी के लिए परफेक्ट मैच होगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
थ्री-फोर्थ स्लीव अंगरखा ब्लाउज
अंगरखा ब्लाउज में आपको कई पैटर्न मिलेंगे उसी में से एक है, थ्री फोर्थ स्लीव पैटर्न जो आपके किसी भी साड़ी के साथ जचेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्क एंब्रॉयडेड अंगरखा ब्लाउज
सिल्क फैब्रिक में ये हल्के एंब्रॉयडरी के काम के साथ अंगरखा ब्लाउज का डिजाइन है, इसे आप कॉटन और ऑर्गेंजा साड़ी के साथ पहन सकते हैं।