ट्रेडिशनल साड़ी, सूट और लहंगे के लिए गजराबन से परफेक्ट हेयरस्टाइल कुछ और नहीं। ज्यादातर लोग अब फिर से अपने बालों की खूबसूरती को गजरा बन से संवार रहे हैं।
बालों की खूबसरती तो आजकल स्लीक बन में है, आप भी अपनी सादगी को सवांरना चाह रहे हैं, तो इस तरह से स्लीक बन आपके हुस्न में चार चांद लगाएगी।
साड़ी, लहंगा, स्कर्ट औऱ सूट के लिए चाहिए परफेक्ट हेयरस्टाइल तो ऐसे साइड और मेसी ब्रेडेड हेयरस्टाइल भी खूब जचेगी।
बाल छोटे हो या बड़े, कर्ली हो या वेवी, इस तरह से खूबसूरत हाई बन बी आपके मुखड़े पर चार चांद लगा देगी।
बाल चाहे कैसे भी हो खास इवेंट के लिए आप इस तरह से साइड पार्टेड स्ट्रेट हेयरस्टाइल कर सकते हैं। ये आपके फॉर्मल और एथनिक दोनों आउटफिट के साथ जचेगी।
बालों को खुला रखने से बढ़िया है उसमें कुछ बना लें, ऐसे में आप जिम लुक हो या फिर रेगुलर ऑफिस लुक इस तरह के मेसी बन आपकी सुंदरता बढ़ाएगी।