Hindi

लॉन्ग नहीं, Ganthan Mangalsutra है मराठियों की शान, देखें 7 डिजाइन!

Hindi

गोल्ड गंठण मंगलसूत्र

बहुत सी मराठा महिलाएं गंठण मंगलसूत्र को पूरे गोल्ड और कुछ काले मोती से बनवाते हैं, ये 4-6 तोले के अंदर बनता है, अगर आपका बजट ज्यादा है तो वजन और बढ़ा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीस्टोन गंठण मंगलसूत्र

मल्टी स्टोन के साथ इस तरह के गोल्ड और काले मोती वाले गंठण मंगलूत्र भी आपके बजट में बन जाएगा, जिसे आप साड़ी-सूट के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वाटी पेंडेंट गंठण मंगलसूत्र

अलग से वाटी मंगलसूत्र नहीं बनवाना है, तो आप गंठण मंगलसूत्र में ही वाटी पेंडेंट लगवा सकते हैं। गंठण के साथ वाटी मंगलसूत्र खूब जचेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

मोर डिजाइन गंठण मंगलसूत्र

गंठण मंगलसूत्र में एक और डिजाइन ये भी है, इसमें आप मोर डिजाइन पेडेंट है और नेकलेस में गोल्ड चेन और काले मोती का कम है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल वर्क गंठण मंगलसूत्र

गंठण मंगलसूत्र में ट्रेंडी डिजाइन चाहिए, तो इस तरह के पर्ल का काम बी पेंडेंट में खूब जचता है, इस तरह के पेंडेंट को हाफ मून कहा जाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी गंठण मंगलसूत्र डिजाइन

4-5 तोले का बजट है, तो ये 3 गंठण मंगलसूत्र का डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। ये डिजाइन नई ब्राइड के गले में खूब जचेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

ढोलकी डिजाइन गंठण मंगलसूत्र

ढोलकी डिजाइन गंठण मंगलसूत्र में चेन और काले मोती से नेकलेस मंगलसूत्र को बनाया गया है और पेंडेंट भी बेहद क्लासी और स्टनिंग लग रहा है।

Image credits: Pinterest

सिल्क हो या कॉटन साड़ी, पहनें Angrakha Blouse Design चमक उठेगा बदन!

कर्ली हो या वेवी, हर दिन बदल-बदलकर करें Tamannaah Bhatia से Hairstyle

महाशिवरात्रि पर लगाएं सुंदर Mehndi Design, देखें लेटेस्ट डिजाइन

सुहागरात में दिखें सुपर हॉट ! साड़ी संग चुनें 1k वाले Bridal Blouse