इसमें भूमि ने ब्लू सीक्वेंस साड़ी पहनी है, जो काफी स्टाइलिश लग रही है। इसे उन्होंने डिफरेंट तरह से कैरी किया है, जो उन्हें क्लासी के साथ-साथ पतला भी दिखा रहा है।
इसमें भूमि ने गोल्डन टिशू की साड़ी पहनी है। ऐसी साड़ियां अगर आप पहनती हैं, तो आप इसमें लंबी और पतली लगंगी। ऐसी साड़ियां 1500 रुपए की रेंज में मिल जाएंगी।
भूमि ने इसमें गोल्डन की वेल्वेट साड़ी पहनी है, जो कि काफी रॉयल लग रही है। ऐसी साड़ियां आजकल ट्रेंड में है। इसे आप ग्लोसी मेकअप और ओपन हेयर के साथ कॉपी करें।
भूमि पेडनेकर ने इसमें ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है, जो की काफी क्लासी लग रही है। इसके साथ उन्होंने डिजाइनर ब्लाउज पहना है। इस साड़ी में अलग भाषा में लव लिखा हुआ है।
इस फोटो में भूमि ने ब्लैक एंड रेड सिल्क साड़ी पहनी है। भूमि के इस लुक को आप भी कॉपी कर सकते हैं। ऐसी साड़ियां आपको नजदीकी मार्केट से आसानी से मिल जाएगी।