Hindi

सादगी पर मर मिटेगा मोहल्ला! चुनें अनुपमा परमेश्वरन सी Simple Hairstyle

Hindi

अनुपमा परमेश्वरन हेयर स्टाइल

अनुपमा परमेश्वरन साउथ की सुपर स्टार हैं। फैंस उनकी सादगी संग फैशन पर जान छिड़कते हैं। ऐसे में आपके लिए उनकी ड्रेस नहीं बल्कि हेयर स्टाइल लाये हैं जो कर्ली हेयर पर खूब खिलेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

कर्ल हेयर पर बन कैसे बनाएं ?

कर्ल हेयर बहुत खूबसूरत लगते हैं। आप भी कर्ल हेयर रखती हैं तो ज्यादा तामझाम की बजाय अनुपमा परमेश्वरन जैसी जूड़ा बनाएं। एक्ट्रेस ने फ्रंट से बाउंसी लुक देते हुए फ्लीक्स निकाली है। 

Image credits: instagram
Hindi

कर्ल हेयर के लिए सिंपल हेयर स्टाइल

कर्ल हेयर पर ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने की बजाय आप सिंपल ब्रेड बना सकती हैं। ये यूनिक लगने के साथ बनाने में सिंपल होता है। पार्टी के लिए इसे बना रही है तो हेयर एक्ससेरीज का यूज करें।

Image credits: instagram
Hindi

पफ के साथ फिश ब्रेड

आपको कर्ल हेयर पसंद नहीं है तो बालों को स्ट्रेट कर लें फिर इसे फिश ब्रेड बनाएं। ये स्मूथ लगने के साथ साड़ी-लहंगा के अलावा हर ड्रेस संग जंचती है। आप इसे मोतियों संग सजा भी सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कर्ली मैसी ब्रेड हेयर स्टाइल

फॉर्मल और कैजुअल लुक पर अनुपमा की वन साइड बाउंसी मैसी ब्रेड खिलेगी। एक्ट्रेस के बाल लंबे हैं तो उन्होंने फ्रंट से बालों को कर्ल भी किया है पर इसे शॉर्ट-मीडियम हेयर भी ट्राई करें।

Image credits: instagram
Hindi

जूड़ा हेयर स्टाइल गुलाब के साथ

जूड़ा के बिना हेयर स्टाइल अधूरी है। ब्रेड और खुल बाल पसंद नहीं है तो कुछ नया ट्राई करते हुए अनुपमा सी जूड़ा हेयर चुनें। एक्ट्रेस ने क्लोस बन को गुलाब संग यूनिक लुक दिया है। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्रेड जूड़ा हेयर स्टाइल

ज्यादा वक्त नहीं बचा है तो अनुपमा सी ब्रेड-बन चुनें। इसे बनाने के लिए सबसे पहले रोलर की मदद से जूड़ा बना लें फिर बचे बालों को गुथ और चारों ओर कवर कर दें बाद में इसे डेकोरेट करें। 

Image credits: instagram

आंटी नहीं भाभी कहेंगे सब ! पहनें भूमि पेडनेकर सी 5 साड़ी, दिखेंगी पतली

साफ-सफाई ही नहीं, Home Decor के लिए Tissue Paper का ऐसे करें Use

लॉन्ग नहीं, Ganthan Mangalsutra है मराठियों की शान, देखें 7 डिजाइन!

सिल्क हो या कॉटन साड़ी, पहनें Angrakha Blouse Design चमक उठेगा बदन!