Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
फ्लोरल मोटिफ्स टसर सिल्क साड़ी
मैचिंग ब्लाउज और पर्ल जूलरी के साथ इस तरह की फ्लोरल मोटिफ्स टसर सिल्क साड़ी गजब लगेंगी। इस तरह की स्टनिंग साड़ियां लुक में चार चांद लगाने के लिए जरूर आजमाएं।
Image credits: social media
Hindi
हैंडक्राफ्ट रॉयल सिल्क साड़ी
इस तरह की टैसल्स वर्क वाली हैंडक्राफ्ट रॉयल सिल्क साड़ी हर लेडी को एलिगेंट लुक देगी। आप इस साड़ी को टाइट बन हेयर स्टाइल और ऑक्सीडाइज ज्वेलरी के साथ पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
जरी वर्क बनारसी सिल्क साड़ी
ऑफिस पार्टी हो या फिर ससुराल का कोई फंक्शन इस तरह की जरी वर्क बनारसी सिल्क साड़ियां पहली चॉइस रहती हैं। आपकी बहुरानी के लिए ऐसे साड़ी परफेक्ट रहेगी। आप इस डिजाइन को जरूर आजमाएं।
Image credits: Our own
Hindi
लखनवी कढ़ाई शिफॉन साड़ी
रॉयल स्टाइल के लिए बहुरानी को इस तरह की लखनवी लेस वर्क वाली शिफॉन साड़ी दिलाएं। फेस्टिवल में ऐसी साड़ी, चार चांद लगा देगी। इस तरह की डिजाइंस फैंसी और क्लासी लगती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
फ्लोरल प्रिंटेंड शिफॉन साड़ी
इस तरह की फ्लोरल प्रिंटेंड शिफॉन साड़ियां, लेडी की पहली चॉइस होती हैं। आप अपनी बहुरानी को इस तरह की फैंसी स्टाइल वाली साड़ी गिफ्ट कर सकती हैं। ये आपको स्टनिंग लुक देगी।
Image credits: instagram
Hindi
सितारा शिमर वर्क प्लेन साड़ी
एवरग्रीन सीक्विन साड़ी हमेशा पार्टी सीजन के लिए हाई डिमांड में रहती है। मैरिड वुमन पर ऐसी साड़ियां बहुत ही स्टाइलिश लुक देती हैं। साथ ही ऐसे पीस बजट फ्रेंडली भी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लाइटवेट फ्लोरल जॉर्जेट साड़ी
लाइटवेट में इस तरह की फ्लोरल जॉर्जेट साड़ियां खूब मार्केट में मिल रही हैं। इसे आप अंडर बजट में ले सकती हैं। साथ ही इसे लंबे टाइम पीरियड तक पहनना भी आसान रहता है।