फैंसी झुमकों से कान में खुजली+एलर्जी? ये 5 टिप्स देंगी राहत
Other Lifestyle Feb 17 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
झुमकों की एलर्जी से बचने की टिप्स
फैंसी झुमकों से एलर्जी और खुजली से परेशान? जानिए 7 आसान घरेलू उपाय जो देंगे आपको आराम और स्टाइलिश रहने में मदद करेंगे।
Image credits: facebook
Hindi
झुमकों पर नेल पॉलिश की लेयर
झुमकों में निकल मेटल का इस्तेमाल होता है, जो एलर्जी का कारण बनता है। बचने के लिए झुमकों की स्टड और हुक पर ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश की एक पतली लेयर लगाएं। ये प्रोटेक्टिव कोट बनाती है।
Image credits: social media
Hindi
कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल
झुमके पहनने के बाद खुजली होती है, तो नारियल तेल से कानों को मॉइस्चराइज करें। इससे स्किन को प्रोटेक्शन और सूदिंग इफेक्ट मिलेगा। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
टी ट्री ऑयल से स्किन प्रोटेक्शन
अगर कान में रैशेज या खुजली हो गई है, तो टी ट्री ऑयल मदद कर सकता है। 2-3 बूंद टी ट्री ऑयल को नारियल तेल में मिलाएं। कान की लोब पर हल्के हाथों से लगाएं। ये इरिटेशन को कम करता है।
Image credits: social media
Hindi
हाइपोएलर्जेनिक झुमके चुनें
अगर आपको अक्सर मेटल एलर्जी होती है, तो हाइपोएलर्जेनिक झुमके पहनें। ये मेटल्स स्किन फ्रेंडली होते हैं और एलर्जी का खतरा कम होता है।
Image credits: social media
Hindi
झुमकों को पहनने से पहले साफ करें
फैंसी झुमकों में धूल, पसीना और बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं, जिससे एलर्जी और खुजली हो सकती है। कॉटन में एंटीसेप्टिक या सैनेटाइजर लें। झुमकों को पहनने से पहले अच्छे से साफ करें।