Hindi

फैंसी झुमकों से कान में खुजली+एलर्जी? ये 5 टिप्स देंगी राहत

Hindi

झुमकों की एलर्जी से बचने की टिप्स

फैंसी झुमकों से एलर्जी और खुजली से परेशान? जानिए 7 आसान घरेलू उपाय जो देंगे आपको आराम और स्टाइलिश रहने में मदद करेंगे।

Image credits: facebook
Hindi

झुमकों पर नेल पॉलिश की लेयर

झुमकों में निकल मेटल का इस्तेमाल होता है, जो एलर्जी का कारण बनता है। बचने के लिए झुमकों की स्टड और हुक पर ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश की एक पतली लेयर लगाएं। ये प्रोटेक्टिव कोट बनाती है।

Image credits: social media
Hindi

कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल

झुमके पहनने के बाद खुजली होती है, तो नारियल तेल से कानों को मॉइस्चराइज करें। इससे स्किन को प्रोटेक्शन और सूदिंग इफेक्ट मिलेगा। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

टी ट्री ऑयल से स्किन प्रोटेक्शन

अगर कान में रैशेज या खुजली हो गई है, तो टी ट्री ऑयल मदद कर सकता है। 2-3 बूंद टी ट्री ऑयल को नारियल तेल में मिलाएं। कान की लोब पर हल्के हाथों से लगाएं। ये इरिटेशन को कम करता है।

Image credits: social media
Hindi

हाइपोएलर्जेनिक झुमके चुनें

अगर आपको अक्सर मेटल एलर्जी होती है, तो हाइपोएलर्जेनिक झुमके पहनें। ये मेटल्स स्किन फ्रेंडली होते हैं और एलर्जी का खतरा कम होता है।

Image credits: social media
Hindi

झुमकों को पहनने से पहले साफ करें

फैंसी झुमकों में धूल, पसीना और बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं, जिससे एलर्जी और खुजली हो सकती है। कॉटन में एंटीसेप्टिक या सैनेटाइजर लें। झुमकों को पहनने से पहले अच्छे से साफ करें।

Image credits: pinterest

Delhi-NCR तक होंगे गुणगान, भाभी पहनें Tina Datta सी 9 साड़ी

पार्वती स्वरूपा लगेगी बहु, शिवरात्रि पर दें Anupama सी 8 साड़ी

सादगी पर मर मिटेगा मोहल्ला! चुनें अनुपमा परमेश्वरन सी Simple Hairstyle

आंटी नहीं भाभी कहेंगे सब ! पहनें भूमि पेडनेकर सी 5 साड़ी, दिखेंगी पतली