दोस्त की रोका सेरेमनी में पहनने के लिए इस तरह का फैंसी डबल शेड फुल स्लीव वेलवेट सूट चुनें। ऐसे डिजाइनर रेडीमेड सूट आपको मार्केट में मिल जाएंगे। साथ में लाइट जूलरी वियर करें।
लाइट और डार्क कलर में आपको इस तरह के रेडीमेड गोल्डन जरी वर्क धोती सूट खूब मिल जाएंगे। इस तरह के सूट पहनने के बाद बहुत अच्छे लगते हैं। साथ ही, इससे लुक भी अट्रैक्टिव नजर आता है।
शादी-पार्टी जैसे फंक्शन में आप ऐसा गोल्डन वेविंग वेलवेट पैंट सूट स्टाइल कर सकती हैं। इसमें कंट्रास्ट या एक टोन लाइट दुपट्टा मैच करें। इससे रंग-रूप निखरकर सामने आएगा।
हैवी एंब्रायडर्ड डिजाइन के साथ आप ऐसा फैंसी अफगानी सूट चुन सकती हैं। इसे पहनकर आपको सहेली की रोका में कमाल का सटल लुक मिलेगा। संग में नेट दुपट्टा कैरी करें।
आप इस तरह के गरारा स्टाइल ट्रेडिशनल रेड सूट में सबसे अलग नजर आएंगी। इस तरह के सूट के साथ आप सिंपल एक्सेसरीज को स्टाइल करें। इससे लुक सिंपल क्रिएट होगा और आप अच्छी लगेंगी।
अनारकली लुक वाले सिंपल सूट भी वियर कर सकती हैं। इस तरह के सूट से आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको ज्यादा ऑप्शन सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।