रोका में सहेली पर टिकेगी नजर, ऐसा रुबाब देंगे Readymade सूट
Other Lifestyle Feb 17 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
डबल शेड फुल स्लीव वेलवेट सूट
दोस्त की रोका सेरेमनी में पहनने के लिए इस तरह का फैंसी डबल शेड फुल स्लीव वेलवेट सूट चुनें। ऐसे डिजाइनर रेडीमेड सूट आपको मार्केट में मिल जाएंगे। साथ में लाइट जूलरी वियर करें।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्डन जरी वर्क धोती सूट
लाइट और डार्क कलर में आपको इस तरह के रेडीमेड गोल्डन जरी वर्क धोती सूट खूब मिल जाएंगे। इस तरह के सूट पहनने के बाद बहुत अच्छे लगते हैं। साथ ही, इससे लुक भी अट्रैक्टिव नजर आता है।
Image credits: social media
Hindi
गोल्डन वेविंग वेलवेट पैंट सूट
शादी-पार्टी जैसे फंक्शन में आप ऐसा गोल्डन वेविंग वेलवेट पैंट सूट स्टाइल कर सकती हैं। इसमें कंट्रास्ट या एक टोन लाइट दुपट्टा मैच करें। इससे रंग-रूप निखरकर सामने आएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी एंब्रायडर्ड अफगानी सूट
हैवी एंब्रायडर्ड डिजाइन के साथ आप ऐसा फैंसी अफगानी सूट चुन सकती हैं। इसे पहनकर आपको सहेली की रोका में कमाल का सटल लुक मिलेगा। संग में नेट दुपट्टा कैरी करें।
Image credits: social media
Hindi
गरारा स्टाइल ट्रेडिशनल रेड सूट
आप इस तरह के गरारा स्टाइल ट्रेडिशनल रेड सूट में सबसे अलग नजर आएंगी। इस तरह के सूट के साथ आप सिंपल एक्सेसरीज को स्टाइल करें। इससे लुक सिंपल क्रिएट होगा और आप अच्छी लगेंगी।
Image credits: social media
Hindi
स्टोन मोटिफ्स वर्क प्लेन सूट
अनारकली लुक वाले सिंपल सूट भी वियर कर सकती हैं। इस तरह के सूट से आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको ज्यादा ऑप्शन सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।