Hindi

Curly Hair Girls पहनें Anupama Parameswaran सी 8 ट्रेडिशनल साड़ी

Hindi

अनुपमा परमेश्वरन के साड़ी लुक्स

अगर आप अपने फ्रिजी और कर्ली हेयर की वजह से स्टाइलिश साड़ी कैरी नहीं कर पाती हैं, तो आप अनुपमा परमेश्वरन की तरह गूथ की चोटी बनाकर ब्लू और व्हाइट प्रिंटेड कॉटन साड़ी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

साउथ इंडियन स्टाइल कांजीवरम साड़ी

अनुपमा परमेश्वरन की तरह आप ग्रीन और मेहरून कलर की कांजीवरम साड़ी पहनें। जिसमें गोल्डन कलर का बॉर्डर है। इसके साथ अपने कर्ली हेयर में चोटी बनाएं और टेंपल ज्वेलरी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

मॉडर्न साड़ी लुक

अनुपमा जैसा मॉडर्न लुक अपनाने के लिए आप क्रीम कलर की साड़ी के साथ ब्लैक कलर का टर्टल नेक पफ स्लीव्स ब्लाउज पहनें और एकदम स्टाइलिश लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी साड़ी स्टाइल

अनुपमा का यह स्टाइल भी आप किसी शादी पार्टी में कैरी कर सकती हैं। उन्होंने ब्लू बेस में हैवी जरी वर्क बनारसी साड़ी कैरी की है और उसके साथ ब्लू कलर का वी नेक ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड हैवी बॉर्डर साड़ी

नई नवेली दुल्हन पर इस तरह की लाल कलर की बूटियों वाली चौड़े बॉर्डर की साड़ी बहुत ही खूबसूरत लगेगी। इसके साथ कंट्रास्ट में ब्लू या पर्पल कलर का ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो फ्लोरल वर्क साड़ी लुक

येलो कलर के टिशू फैब्रिक में फ्लोरल डिजाइन का जरी वर्क बॉर्डर पर की हुई साड़ी भी आप पर बहुत खूबसूरत लगेगी। इसके साथ येलो कलर का ही हैवी फ्लोरल वर्क वाला ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

साउथ इंडियन स्टाइल साड़ी लुक

अनुपमा परमेश्वरन की तरह आप लाल कलर के हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ ऑथेंटिक साउथ इंडियन स्टाइल क्रीम और गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

चीनी मिट्टी के टूटे कप की कलाकारी, बनाएं होम डेकोर की नई कहानी

रोका में सहेली पर टिकेगी नजर, खूब रुबाब देंगे Readymade सूट

फैंसी झुमकों से कान में खुजली+एलर्जी? ये 5 टिप्स देंगी राहत

Delhi-NCR तक होंगे गुणगान, भाभी पहनें Tina Datta सी 9 साड़ी