Hindi

भोलेनाथ की भक्ति में राधा सी चमकें ! चुनें TV की राधा से सलवार सूट

Hindi

शिवरात्रि पहनें मल्लिका सिंह से कुर्ता सेट

राधाकृष्षन शो में राधा का किरदार निभाने वाली मल्लिका सिंह रियल लाइफ में फैशन क्वीन हैं। ऐसे में आप शिवरात्रि के लिए आउटफिट तलाश रही हैं तो एक्ट्रेस का 1K तक सलवार सूट चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल सलवार सूट

ज्यादा बजट नहीं है तो शिवरात्रि पर बिल्कुल सिंपल और सोबर सूट पहनें। मल्लिका ने वी नेक प्लेन कुर्ती ब्लैक पैंट संग पहनें। बाजार में 300-500 रुपए तक ये मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

अंगरखा सलवार सूट

अंगरखा सलवार सूट बहुत प्यारे लगते हैं। आजकल ये डिमांड में भी है। आप इसे बिना दुपट्टा मात्र 700 रु तक खरीद सकती हैं। साथ में कंट्रास्ट दुपट्टा और लॉन्ग इयररिंग्स जरूर कैरी करें।

Image credits: instagram
Hindi

डोरी वाला कुर्ता सेट

डोरी वाला कुर्ता सेट फिगर के साथ लुक भी कमाल का देती है। मल्लिका ने राउंड नेक पर थ्रेड वर्क सूट कैरी किया है। आप शरारा नहीं पहनना चाहती हैं तो इसे लैगिंग या प्लाजो संग वियर करें।

Image credits: instagram
Hindi

अनारकली सलवार सूट

व्हाइट एंब्रॉयडरी पर मल्लिक सिंह का अनारकली सूट महाशिवरात्रि पर भक्ति वाइब के लिए खूब जंचेगा। आप 1k तक ऐसा सूट खरीद सकती हैं। साथ में ऑक्सीडाइज्ड रिंग, इय़ररिंग्स नेकलेस जरूर पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

साटन एंब्रॉयडरी शरारा सूट

साटन एंब्रॉयडरी शरारा सूट शिवरात्रि के साथ आप पार्टी-फंक्शन में भी कैरी कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने मिरर वर्क पर इसे कैरी किया है। पर ये हल्की धागे और जरी पर भी मिल जायेगा। 

Image credits: instagram

Ex-BF भी करेगा फ्लर्ट, Flirting Day पर पहनें अजरक प्रिंट मिडी ड्रेस

गोपी बहू सी दिखें संस्कारी, देवर की शादी में पहनें Giaa Manek से 8 लहंगे

बहू की बन जाएंगी बेस्ट फ्रेंड, सास करें Radhika Madan सी 8 साड़ी गिफ्ट

Curly Hair Girls पहनें Anupama Parameswaran सी 8 ट्रेडिशनल साड़ी, दिखेंगी प्यारी