Ex-BF भी करेगा फ्लर्ट, Flirting Day पर पहनें अजरक प्रिंट मिडी ड्रेस
Other Lifestyle Feb 18 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
फ्लर्ट डे पर पहनें अजरक प्रिंट ड्रेस
फ्लर्ट डे मौके पर अगर आप अपने एक्स बॉयफ्रेंड को इंप्रेस करना चाहती हैं, तो व्हाइट बेस में रेड कलर की अजरक प्रिंट स्ट्रैपी मिडी ड्रेस कैरी करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्लू एंड ब्राउन मिडी ड्रेस
बसंत के मौसम में इस तरह की ब्लू बेस में ब्राउन कलर की फ्लोरल डिजाइन की अजरक प्रिंट मिडी ड्रेस भी आपको बहुत ही अट्रैक्टिव लुक देगी। इसके साथ हाई हील्स पहन कर एकदम ट्रेंडी लुक पाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉलर स्टाइल स्ट्रेट कट ड्रेस
अगर आप स्टाइलिश ड्रेस फ्लर्ट डे पर कैरी करना चाहती हैं, तो येलो बेस में ग्रीन कलर की प्रिंट वाली बटन और कॉलर डिजाइन की लॉन्ग मिडी ड्रेस कैरी करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
जैकेट स्टाइल मिडी ड्रेस
ब्लू कलर के प्लेन फैब्रिक में आप फ्रिल डिजाइन की मिडी ड्रेस स्टिच करवा सकती हैं। इसके साथ अजरक प्रिंट की एक स्टैंड कॉलर शॉर्ट जैकेट कैरी करके स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक पाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पैच डिजाइन मिडी ड्रेस
रेड ब्लू कलर के अलग-अलग पैचेस लेकर आप इस तरह की एक डिजाइनर ड्रेस भी अपने लिए क्रिएट कर सकती हैं। इसे घेरदार अनारकली पैटर्न में बनवाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
आलिया कट डिजाइन ड्रेस
ट्रेंडी और मॉडर्न लुक के लिए आप इस तरीके की आलिया कट ब्लैक कलर की ड्रेस कैरी कर सकती हैं। जिसमें व्हाइट और रेड कलर के प्रिंट्स दिए हुए हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्लॉक प्रिंटेड मिडी ड्रेस
ब्लू और व्हाइट कलर कॉम्बिनेशन में ब्लॉक प्रिंटेड ड्रेस भी आपको एकदम कूल और कंफर्टेबल लुक देगी। इस ड्रेस को पहन कर आप अपने एक्स बॉयफ्रेंड को भी इंप्रेस कर सकती हैं।