एग्जाम में अव्वल आई बिटिया, तो सुनार से बनवा लें ये Mini Payal Design
Other Lifestyle Feb 18 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
मिनी कड़ा पायल डिजाइन
अगर आप अपनी बिटिया को एग्जाम में अव्वल आने पर कुछ गिफ्ट करना चाहती हैं, तो इस तरह की कड़ा डिजाइन की सिंपल सी पायल उसे गिफ्ट कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टोन डिजाइन पायल
बिटिया के पैरों में इस तरह की पायल भी बहुत खूबसूरत लगेगी। जिसमें चांदी की पतली सी चेन में नेवी ब्लू कलर का बड़ा सा स्टोन लगा हुआ है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बीट्स वाली पायल
बिटिया के पैरों में इस तरह की ब्लू, गोल्डन और ब्लैक बीट्स वाली पायल भी बहुत खूबसूरत लगेगी। इसे आप एंकलेट पैटर्न में बनवाएं और चाहे तो एक ही पायल बिटिया को पहनाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
चार्म्स डिजाइन पायल
पतली सी चांदी की चेन में इस तरह से ब्लू कलर के स्क्वायर चार्म्स वाली पायल भी आप अपनी बिटिया को बोर्ड एग्जाम में टॉप करने पर गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
इविल आई पायल
बिटिया को बुरी नजर से बचाने के लिए और उसके पैरों को खूबसूरत लुक देने के लिए आप चांदी की पतली सी चेन में इस तरह का इविल आई पेंडेंट वाली खूबसूरत सी पायल बनवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हार्ट शेप्ड पायल डिजाइन
पतली सी गोल्ड प्लेटेड चांदी की चेन में आप हार्ट शेप का एक चार्म डलवाएं और एक पतली सी ट्रेंडी पायल बनवाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
डबल लेयर पायल डिजाइन
बिटिया के पैरों में इस तरह की चांदी की डबल लेयर पायल भी बहुत ही ट्रेंडी और खूबसूरत लगेगी। ये आसानी से 1000- ₹1500 में भी बन जाएगी।