Hindi

एग्जाम में अव्वल आई बिटिया, तो सुनार से बनवा लें ये Mini Payal Design

Hindi

मिनी कड़ा पायल डिजाइन

अगर आप अपनी बिटिया को एग्जाम में अव्वल आने पर कुछ गिफ्ट करना चाहती हैं, तो इस तरह की कड़ा डिजाइन की सिंपल सी पायल उसे गिफ्ट कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन डिजाइन पायल

बिटिया के पैरों में इस तरह की पायल भी बहुत खूबसूरत लगेगी। जिसमें चांदी की पतली सी चेन में नेवी ब्लू कलर का बड़ा सा स्टोन लगा हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बीट्स वाली पायल

बिटिया के पैरों में इस तरह की ब्लू, गोल्डन और ब्लैक बीट्स वाली पायल भी बहुत खूबसूरत लगेगी। इसे आप एंकलेट पैटर्न में बनवाएं और चाहे तो एक ही पायल बिटिया को पहनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

चार्म्स डिजाइन पायल

पतली सी चांदी की चेन में इस तरह से ब्लू कलर के स्क्वायर चार्म्स वाली पायल भी आप अपनी बिटिया को बोर्ड एग्जाम में टॉप करने पर गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

इविल आई पायल

बिटिया को बुरी नजर से बचाने के लिए और उसके पैरों को खूबसूरत लुक देने के लिए आप चांदी की पतली सी चेन में इस तरह का इविल आई पेंडेंट वाली खूबसूरत सी पायल बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हार्ट शेप्ड पायल डिजाइन

पतली सी गोल्ड प्लेटेड चांदी की चेन में आप हार्ट शेप का एक चार्म डलवाएं और एक पतली सी ट्रेंडी पायल बनवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल लेयर पायल डिजाइन

बिटिया के पैरों में इस तरह की चांदी की डबल लेयर पायल भी बहुत ही ट्रेंडी और खूबसूरत लगेगी। ये आसानी से 1000- ₹1500 में भी बन जाएगी।

Image credits: Pinterest

10 साल पुरानी बहू भी लगेगी नई दुल्हन सी! चुनें 6 किरन लेस बॉर्डर साड़ी

भोलेनाथ की भक्ति में राधा सी चमकें ! चुनें TV की राधा से सलवार सूट

Ex-BF भी करेगा फ्लर्ट, Flirting Day पर पहनें अजरक प्रिंट मिडी ड्रेस

गोपी बहू सी दिखें संस्कारी, देवर की शादी में पहनें Giaa Manek से 8 लहंगे