Hindi

पत्नी को सालगिरह पर गोल्ड करें गिफ्ट, कम बजट में खरीदें नोज पिन

Hindi

लीफ नोज पिन

पत्नी ने गिफ्ट में गोल्ड की डिमांड की है तो कम बजट में दोनों काम हो जाएगा। आप ये सुंदर नोज पिन अपनी वाइफ को गिफ्ट करें। ये अराउंड 5 हजार तक आपको मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

रिंग बाली नोज पिन

रिंग बाली हर तरह के फेस कट के लिए पर्फेक्ट है। अगर अपनी वाइफ के लिए नोज रिंग लेने जा रहे हैं तो आप ये आइटम ले सकते हैं। इस बाली को रेगुलर यूज में पहना जा सकता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

जिगजैग नोज पिन

अगर आपकी वाइफ को हरा रंग पसंद है तो आप इस तरह के ग्रीन स्टोन नोच पिन गिफ्ट करें। इसे देखकर आपकी पत्नी बेहद खुश हो जाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

सॉलिड गोल्ड रिंग नोज पिन

ये बेहद क्लासिक और यूनिक नोज पिन है। इस पहनने के बाद आपकी पत्नी प्यारी लगेंगी। आप अपने खास मौके पर वाइफ को ये नोज रिंग गिफ्ट करें। ये डिजाइन आपको आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

स्नेक नोज रिंग

अपनी वाइफ को गोल्ड में कुछ अलग देना है, तो कम बजट में आप ये स्नेक नोज रिंग गिफ्ट करें। आपकी पत्नी इसे पहनकर खुश हो जाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

नथ रिंग

फिलहाल नथ रिंग का ट्रेंड है। आप अपनी पत्नी के लिए नथ रिंग ले सकते हैं। अगर उन्हें इस तरह का नोज रिंग पसंद है तो ये गोल्ड गिफ्ट के लिए बेस्ट हो सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल नोज पिन

वाइफ को सिंपल चीजें पसंद है तो आप ये नोज पिन गिफ्ट करें। ये कम बजट में आसानी से आप इसे खरीद सकते हैं। इसके सेंटर में बना डिजाइन क्यूट लग रहा। 

Image credits: pinterest

भाई की शादी में नया लहंगा नहीं पड़ेगा महंगा, सिंपल है बेचने का जुगाड़

ग्लो करेगी सांवली सूरत! चुनें Anupama Parameswaran से सादा सूट

एग्जाम में अव्वल आई बिटिया, तो सुनार से बनवा लें ये Mini Payal Design

10 साल पुरानी बहू भी लगेगी नई दुल्हन सी! चुनें 6 किरन लेस बॉर्डर साड़ी